तोक्यो: स्टैंडर्ड एंड पूअर्स 500 के शुक्रवार को नए उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद सोमवार को एशियाई बाजारों की शुरुआत मजबूती के रुख के साथ हुई. हालांकि, कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन जापान और चीन के मजबूत आंकड़ों की वजह से अर्थव्यवस्थाओं में तेजी से पुनरोद्धार की उम्मीद बंधी है.
जापान की वृद्धि दर के आंकड़े काफी अच्छे रहे हैं. पिछली तिमाही में जापान की अर्थव्यवस्था 21 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ी है. इसके अलावा चीन के मजबूतst आर्थिक आंकड़ों से भी निवेशकों की धारणा अच्छी हुई है.
सोमवार को शुरुआती कारोबार में तोक्यो का निक्की-225 1.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,798.41 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह हांगकांग का हैंगसेंग 0.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,209.66 अंक पर कारोबार कर रहा था.
दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 1.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,534.78 अंक पर और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स-200 1.2 प्रतिशत के लाभ से 6,484.30 अंक पर था. चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,322.25 अंक पर पहुंच गया.