वाशिंगटन:अमेरिका-भारत के बीच मजबूत संबंधों के पैरोकार पूर्व उप-राष्ट्रपति जो बिडेन नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की आधिकारिक उम्मीदवारी प्राप्त करने के पात्र बन गए हैं और अब व्हाइट हाउस की दौड़ में वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देंगे.
शुक्रवार रात तक 77 वर्षीय बिडेन ने कुल 3,979 प्रतिनिधियों में से 1,991 का समर्थन हासिल कर लिया जिसके साथ वह डेमोक्रेटिक पार्टी के आधिकारिक नामांकन को हासिल करने पात्र बन गए हैं.
बिडेन बराक ओबामा प्रशासन में वर्ष 2009 से 2017 तक अमेरिका के 47वें उप-राष्ट्रपति रहे हैं. अगस्त में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में उन्हें औपचारिक रूप से नामित किया जाएगा.
राष्ट्रपति पद के लिए तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में वह रिपब्लिकन पार्टी के 73 वर्षीय ट्रंप को चुनौती देंगे.
डेमोक्रेटिक पार्टी की प्राइमरी में बहुसंख्यक प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल करने के बाद बिडेन ने कहा कि यह अमेरिका के इतिहास में एक कठिन समय है और इसका जवाब ट्रंप की आक्रामक, विभाजनकारी राजनीति नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘देश नेतृत्व चाह रहा है. ऐसा नेतृत्व जो हमें एकजुट कर सके, जो हमें एक साथ ला सके. ’
बिइडेन भारत और अमेरिका के संबंधों के हिमायती रहे हैं. 2008 में एक सीनेटर के नाते उन्होंने ऐतिहासिक असैन्य परमाणु संधि के पक्ष में मतदान किया था.
वह 2013 में भारत आए थे.
बिइडेन की उम्मीदवारी अब केवल औपचारिकता मानी जा रही है क्योंकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी बर्नी सेंडर्स ने इस दौड़ से कदम वापस ले लिए हैं और अब दोनों की टीम ट्रंप को हराने के लिए मिलकर काम कर रही हैं.