scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमविदेशट्रंप के कोरोना से संक्रमण मुक्त होने तक दूसरी बहस के खिलाफ हैं डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडेन

ट्रंप के कोरोना से संक्रमण मुक्त होने तक दूसरी बहस के खिलाफ हैं डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडेन

बाइडेन और ट्रम्प के बीच पहली आधिकारिक बहस 29 सितम्बर को हुई थी. दूसरी आधिकारिक बहस 15 अक्टूबर को मियामी और तीसरी एवं अंतिम बहस 22 अक्टूबर को टेनेसी के नैशविले में होनी है.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने मंगलवार को कहा कि यदि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अगर अगले सप्ताह तक कोविड-19 से उबर नहीं पाते हैं, तो राष्ट्रपति पद की दूसरी आधिकारिक बहस (प्रेसिडेंशियल डिबेट) नहीं होनी चाहिए.

पूर्व उप राष्ट्रपति बाइडेन ने पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर वह कोविड-19 से उबर नहीं पाते, तो हमें बहस नहीं करनी चाहिए.’

बाइडेन और ट्रम्प के बीच पहली आधिकारिक बहस 29 सितम्बर को हुई थी. दूसरी आधिकारिक बहस 15 अक्टूबर को मियामी और तीसरी एवं अंतिम बहस 22 अक्टूबर को टेनेसी के नैशविले में होनी है.

सीएनएन के पोल के मुताबिक ट्रंप के कोविड संक्रमित होने के कारण भी कोई सहानुभूति फैक्टर नहीं दिख रहा है बल्कि इस दौरान जो बाइडेन को पोल में लीड मिल रही है.

बाइडेन ने कहा कि उन्हें दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘कई लोग संक्रमित हो गए हैं. यह एक गंभीर समस्या है, इसलिए मैं क्लीवलैंड क्लिनिक के दिशा-निर्देशों का पालन करूंगा और जो डॉक्टर कहेंगे, वही करूंगा.’

बाइडेन ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि राष्ट्रपति की सेहत अभी कैसी है. मैं उनके साथ बहस को तैयार हूं और उम्मीद करता हूं कि सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए.’

ट्रम्प ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि वह दूसरी बहस के लिए उत्साहित हैं.

राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं 15 अक्टूबर बृहस्पतिवार को मियामी में बहस के लिए उत्साहित हूं.’

इससे पहले बाइडेन ने पेंसिल्वेनिया में कहा था कि अमेरिका में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है.

उन्होंने कहा था, ‘अमेरिका में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है. इसे अनुमति नहीं दी जाएगी, इसे किसी तरह बढ़ावा नहीं दिया जाएगा, इसे पनाह नहीं दी जाएगी.’

देश के उप राष्ट्रपति माइक पेंस और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उन्हें चुनौती देने वाली सीनेटर कमला हैरिस के बीच बुधवार को उटाह की सॉल्ट लेक सिटी में उप राष्ट्रपति पद की बहस होगी.

अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं.


यह भी पढ़ें: लॉकर और घर में रखा सोना बेच डालिए, आपकी चांदी हो जाएगी


ट्रम्प का एक और सहयोगी कोरोनावायरस से संक्रमित

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शीर्ष सहयोगी स्टीफन मिलर के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

इसके साथ ही व्हाइट हाउस के अब कम से कम 10 कर्मी कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं.

मिलर ने एक बयान में कहा, ‘पिछले पांच दिन से, मैं पृथक-वास में हूं और सबसे दूर रहकर काम कर रहा हूं. कल तक किसी भी जांच में मेरे संक्रमित होने की बात सामने नहीं आई. आज, जांच में मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और अब मैं पृथक-वास में हूं.’

राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प गत बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे. इससे पहले उनकी करीबी सहयोगी होप हिक्स संक्रमित पाई गई थीं.

ट्रम्प को शुक्रवार को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई.

इस बीच, व्हाइट हाउस के चिकित्सक डॉ. सीन कॉनली ने बताया कि अस्पताल से आने के बाद ट्रम्प की पहली रात घर पर आराम से बीती.

उन्होंने कहा, ‘आज सुबह राष्ट्रपति के डॉक्टरों के दल ने उनसे उनके निवास पर मुलाकात की. घर पर उनकी रात आराम से बीती और आज उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है.’

वहीं ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘बेहतर महसूस कर रहा हूं.’

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: मिशेल ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप पर ‘नस्लवादी’ होने का आरोप लगाया, लोगों से सोच-समझकर मतदान करने की अपील की


 

share & View comments