scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमविदेशअमेरिका से पहली ट्रांसजेंडर ने प्राइमरी चुनाव जीता, डेलावेयर से डेमोक्रेटिक पार्टी की हैं उम्मीदवार

अमेरिका से पहली ट्रांसजेंडर ने प्राइमरी चुनाव जीता, डेलावेयर से डेमोक्रेटिक पार्टी की हैं उम्मीदवार

सारा मैकब्राइड ने कहा, ‘मैं अपनी पहचान के आधार पर नहीं बल्कि अपने मूल्यों और मेरे निर्वाचन क्षेत्र की जरूरतों के आधार पर कानून बनाना चाहूंगी.’

Text Size:

डोवर: ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता सारा मैकब्राइड ने डेलावेयर में मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के राज्य सीनेट प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज की. इसके साथ ही वह राज्य की महासभा के लिए चुनी गईं पहली ट्रांसजेंडर बन गई हैं.

मैकब्राइड पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में व्हाइट हाउस में ‘इंटर्न’ थीं. उन्होंने ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ (डीएनसी) 2016 में भाषण दिया था और किसी बड़ी पार्टी के सम्मेलन में भाषण देने वाली भी वह पहली ट्रांसजेंडर थीं.

वह मानवाधिकार अभियान के लिए राष्ट्रीय प्रेस सचिव भी रह चुकी हैं.

मैकब्राइड ने मंगलवार को चुनाव में जोसेफ मैककोल को मात दी और इसी के साथ नवम्बर में होने वाले चुनाव के लिए उनका रास्ता खुल गया है.

नवम्बर में होने वाले चुनाव में जीत हासिल करने पर वह चुनिंदा ट्रांसजेंडर सीनेटर की सूची में शामिल हो जाएंगी. हालांकि राज्य से वह पहली ट्रांसजेंडर सीनेटर होंगी.

चुनाव से पहले मंगलवार को मैकब्राइड ने ‘एपी’ से कहा था, ‘ मैं इस चुनाव में जी-जान लगा रही हूं. मेरी पहचान, मैं जो हूं उसका एक हिस्सा है, लेकिन केवल एक हिस्सा है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी पहचान के आधार पर नहीं बल्कि अपने मूल्यों और मेरे निर्वाचन क्षेत्र की जरूरतों के आधार पर कानून बनाना चाहूंगी.’

share & View comments