scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमविदेशअमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार पर मुहर लगने के बाद जो बिडेन बोले- मेरे जीवन का सम्मान

अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार पर मुहर लगने के बाद जो बिडेन बोले- मेरे जीवन का सम्मान

डेमोक्रेटिक नेशनल कंवेंशन की बैठक सोमवार को शुरू हुई थी जिसमें राष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए देश को एकजुट करने का आह्वान किया गया था. इसी बैठक में भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को देश की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित करके नया इतिहास रचा गया.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव तीन नवंबर को होने हैं. इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को सीधी टक्कर दे रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बिडेन को डेमोक्रेटिक पार्टी के सम्मेलन में प्रतिनिधियों ने एकमत होकर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इसके बाद बिडेन ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के नामांकन को स्वीकार करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है.

पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीधी टक्कर दे रहे हैं. 30 से अधिक वर्षों से राजनीति में सक्रिय जो बिडेन को डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामांकित किए जाना बिडेन ने अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि माना है.

उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद बिडेन ने ट्वीट किया, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के नामांकन को स्वीकार करना मेरे जीवन का सम्मान है.’ राज्य प्राइमरी और कॉकस के दौरान, बिडेन को 2,687 प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल हुआ था, जो उनके करीबी प्रतिद्वंदी बर्नी सैंडर्स को मिले समर्थन से दोगुना था. सैंडर्स को 1,073 प्रतिनिधियों का साथ मिला था.

डेमोक्रेटिक नेशनल कंवेंशन (डीएनसी) की बैठक सोमवार को शुरू हुई थी जिसमें राष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए देश को एकजुट करने का आह्वान किया गया था. इसी बैठक में भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को देश की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित करके नया इतिहास रचा गया.

बैठक के दूसरे दिन मंगलवार को नामांकन किया गया जिसमें पूर्व और वर्तमान डेमोक्रेटिक नेताओं और स्पीकर ने बिडेन को अपना पूर्ण समर्थन दिया. बिडेन ने एक लाइव वेबकास्ट में कहा, ‘आप सभी का शुक्रिया.’

मिशेल ने ट्रंप पर हमला बोला, कहा- गलत राष्ट्रपति

इसी बैठक में सोमवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने ट्रंप पर हमले की शुरूआत की और कहा कि वह ‘हमारे देश के लिए एक गलत राष्ट्रपति हैं’, जिन्होंने ‘मुश्किल हालात पैदा किए हैं.’

मिशेल ने कहा, ‘हम एक ऐसे देश में रह रहे हैं जो बुरी तरह बंटा है, और मैं एक अश्वेत महिला हूं जो डेमोक्रेटिक सम्मेलन में बोल रही हूं.’

उन्होंने यह बात सम्मेलन के अपने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से कही. सम्मेलन का आयोजन कोरोनावायरस के मद्देनजर आनलाइन किया जा रहा है. अमेरिका में अभी तक संक्रमण से 1,70,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 54 लाख लोग संक्रमित हैं.

उन्होंने कहा, ‘यदि हमें यह अराजकता समाप्त करनी है तो हमें जो बाइडेन के लिए वोट करना होगा.’

हैरिस बुधवार को सम्मेलन को संबोधित करने वाली हैं. उन्होंने एक संक्षिप्त टिप्पणी में कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप नहीं समझते कि हम अमेरिकी के तौर पर कौन हैं. वह वास्तव में नहीं समझते.’

सम्मेलन को संबोधित करने वाले सभी वक्ताओं ने ट्रंप की नीतियों को लेकर उनकी आलोचना की और आरोप लगाया कि उन्होंने देश को बांट दिया है.

सबसे तीखा हमला मिशेल ओबामा की ओर से किया गया जिन्होंने कहा, ‘मैं यथासंभव ईमानदार और स्पष्ट होकर कहती हूं कि डोनाल्ड ट्रंप हमारे देश के लिए गलत राष्ट्रपति हैं. उन्हें यह साबित करने के लिए पर्याप्त समय मिला कि वह इस पद पर काम कर सकते हैं, लेकिन वह समस्याओं को उलझाते रहे. वह मौजूदा तकाजों को पूरा नहीं कर सकते. वह ऐसे शख्स नहीं, जिनकी हमें जरूरत है. यह तथ्य है.’

राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स ने कहा, ‘यदि डोनाल्ड ट्रंप फिर से निर्वाचित हुए तो हमने जो प्रगति की है वह खतरे में पड़ जाएगी.’

उन्होंने ट्रंप पर महामारी के प्रति लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया जिसके चलते 30 करोड़ नौकरियां समाप्त हो गईं.

‘अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है’

राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व उम्मीदवार एमी क्लोबुचर ने कहा, ‘ट्रंप आज मेरे प्रांत (मिनेसोटा) में हैं. महामारी और हमारी अर्थव्यवस्था की जरूरतों को लेकर कदम उठाने की बजाय वह लोगों को बांटने का प्रयास कर रहे हैं.’

भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक नेता सारा गिडियन ने कहा कि बाइडेन के व्हाइट हाउस में पहुंचने से ‘हम अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर ला सकेंगे और अपने समुदायों को और मजबूती प्रदान कर पाएंगे.’

रिपब्लिकन पार्टी को उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब उसके पूर्व जीओपी गवर्नर जॉन कासिच ने कहा कि अमेरिकी लोग एक दोराहे पर खड़े हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनाव में जो दांव पर है, वह किसी भी आधुनिक समय से कहीं अधिक है. हम पिछले चार वर्षों से जिस राह पर चल रहे हैं, उसे ले कर हम में से बहुत लोग चिंतित हैं. यह वह रास्ता है जिसने लोगों को बांटा है.’’

वहीं राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व उम्मीदवार कोरी बुकर ने डीएनसी को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमें डोनाल्ड ट्रम्प को केवल एक कार्यकाल तक सीमित करने का मौका मिला है और वह मौका अभी है.’’

गौरतलब है कि तीन नवम्बर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 77 वर्षीय बाइडेन का मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से है.

share & View comments