scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमविदेशडोनाल्ड ट्रंप ने आयोवा कॉकस के नतीजों पर कसा तंज, डेमोक्रेटिक पार्टी का जारी नहीं हो सका परिणाम

डोनाल्ड ट्रंप ने आयोवा कॉकस के नतीजों पर कसा तंज, डेमोक्रेटिक पार्टी का जारी नहीं हो सका परिणाम

डेमोक्रेटिक पार्टी ने परिणाम जारी करने में देरी के लिए तकनीकी विसंगतियों को दोषी ठहराया है.

Text Size:

नई दिल्ली : डेमोक्रेटिक पार्टी के आयोवा कॉकस के नतीजे तकनीकी परेशानी की वजह से मंगलवार तक घोषित नहीं किए जा सके. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दोबारा निर्वाचित होने से पहले रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के लिए अपने प्रतिद्वंदियों से मुकालबा कर रहे है और उन्होंने सोमवार को हुए आयोवा कॉकस चुनाव में जीत दर्ज की.

रिपब्लिकन पार्टी के आयोवा कॉकस का चुनाव होने के साथ ही 2020 राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया की औपचारिक शुरूआत हो गई है. डेस मोइंनेस रजिस्टर अखबार की ओर से जारी अंतिम आंकड़ों के मुताबिक ट्रम्प को पार्टी कॉकस में 95 प्रतिशत समर्थन मिला.

एसोसिएट प्रेस के मुताबिक ट्रम्प को 97 प्रतिशत मत मिले वहीं आठ प्रतिशत परिसीमा में उन्होंने जीत दर्ज की. इलिनॉयस से प्रतिनिधिसभा के पूर्व सदस्य जो वाल्स को 1.4 फीसदी मत मिले जबकि एक और प्रतिद्वंद्वी मैसाच्युसेट्स के पूर्व गवर्नर बिल वेल्ड को 1.2 प्रतिशत मतों से संतोष करना पड़ा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा, डेमोक्रेट कॉकस आपदा है. कुछ भी काम नहीं करता है, जैसे वे देश चलाते हैं. 5 बिलियन डॉलर ओबमाकेयर वेबसाइट को याद रखें, जिसकी लागत केवल 2 प्रतिशत होनी चाहिए थी. एकमात्र व्यक्ति जो कल रात आयोवा में एक बड़ी जीत का दावा कर सकता है वह हैं ‘ट्रम्प’.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रणाली में राजनीतिक दलों को सभी 50 प्रांतों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. यह प्रक्रिया कॉकस या प्राइमरी के जरिए होती है. इससे राजनीतिक दल राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुनते हैं.

प्राइमरी के विजेताओं को अंतत: डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टियां अपना अपना उम्मीदवार घोषित करती हैं. राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर 2020 में चुनाव होना है.

share & View comments