scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमविदेशटोक्यो ओलंपिक में तीरंदाजी की व्यक्तिगत रैंकिंग में दीपिका 9वें स्थान पर, टॉप 3 में कोरियाई खिलाड़ी

टोक्यो ओलंपिक में तीरंदाजी की व्यक्तिगत रैंकिंग में दीपिका 9वें स्थान पर, टॉप 3 में कोरियाई खिलाड़ी

पहले तीन स्थानों पर कोरियाई तीरंदाजों का दबदबा रहा. कोरिया की 20 वर्ष की अन सान 680 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रही जो ओलंपिक रिकॉर्ड भी है.

Text Size:

तोक्यो: भारत ने तोक्यो ओलंपिक में शुक्रवार को अपने अभियान का आगाज किया जब पदक उम्मीद दीपिका कुमारी तीरंदाजी स्पर्धा के महिला व्यक्तिगत रिकर्व रैंकिंग दौर में नौवें स्थान पर रही.

युमेनोशिमा पार्क पर हुए मुकाबले में दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका ने 663 स्कोर किया जिसमें पहले हाफ में 334 और दूसरे हाफ में 329 स्कोर रहा. उन्होंने 72 निशानों में से 30 बार परफेक्ट 10 स्कोर किया.

पहले तीन स्थानों पर कोरियाई तीरंदाजों का दबदबा रहा. कोरिया की 20 वर्ष की अन सान 680 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रही जो ओलंपिक रिकॉर्ड भी है. इससे पहले ओलंपिक रिकॉर्ड 673 का था जबकि विश्व रिकॉर्ड 692 का है जो कांग चेइ वोंग के नाम है .

जांग मिनही 677 अंक के साथ दूसरे और कांग चेइ वोंग 675 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही .

एलिमिनेशन दौर के मुकाबले 27 जुलाई को खेले जायेंगे . रैंकिंग दौर से एलिमिनेशन दौर की वरीयता का निर्धारण होता है और विरोधी भी तय होता है . तीरंदाजों को 70 मीटर की दूरी से निशाना लगाने के लिये 72 तीर दिये जाते हैं . उन्हें छह छह तीरों की 12 सीरिज में निशाना लगाना होता है .

तोक्यो टेस्ट टूर्नामेंट 2019 में दीपिका को हराने वाली अन सान ने 36 बार 10 स्कोर किया .

share & View comments