scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशअमेरिका के वर्जीनिया में नाराज कर्मचारी ने की अंधाधुंध गोलीबारी, 11 की मौत और 6 घायल

अमेरिका के वर्जीनिया में नाराज कर्मचारी ने की अंधाधुंध गोलीबारी, 11 की मौत और 6 घायल

हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि वो एक सर्टिफाइड प्रोफेशनल इंजीनियर के रूप में काम करता था.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिकी राज्य वर्जीनिया में एक म्यूनिसिपल सेंटर की इमारत में एक असंतुष्ट कर्मचारी द्वारा अंधाधुंध गोलियां चलाने की घटना में कम से कम 11 लोग मारे गए, जबकि 6 अन्य घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में हमलावर मारा गया.

सीएनएन ने पुलिस प्रमुख जेम्स सेरवेरा के हवाले से बताया कि संदिग्ध की पहचान डेवेन क्रैडॉक के रूप में हुई है जो वर्जीनिया बीच के पब्लिक यूलिलिटिज डिपार्टमेंट में एक सर्टिफाइड प्रोफेशनल इंजीनियर के रूप में काम करता था. उसने म्यूनिसिपल सेंटर की बिल्डिंग-2 में शुक्रवार को अंधाधुंध गोलियां चलाई.

वर्जीनिया बीच म्यूनिसिपल सेंटर के बिल्डिंग 2 में शहर का परिचालन भवन है, जिसमें कई विभाग शामिल हैं. सेरवेरा ने कहा कि 40 वर्षीय बंदूकधारी जवाबी कार्रवाई में मारा गया. मेयर बॉबी डायर ने एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया, ‘वर्जीनिया बीच के इतिहास में यह सबसे विनाशकारी दिन है.’

वर्जीनिया के गर्वनर राल्फ नोर्थम ने इस घटना को शहर और राज्य के लिए ‘दुखद दिन’ के रूप में संदर्भित किया. उन्होने कहा, ‘इस गोलाबारी के शिकार हुए लोगों और उनके परिजनों से गहरी संवेदना है. मैं वर्जीनिया बीच की ओर जा रहा हूं और एक घंटे में वहां पहुंच जाऊंगा.’

बता दें, हमले का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है. मौके पर एफबीआई के अधिकारी पहुंचे थे और मामले की जांच चल रही है. पुलिस के अनुसार इस हमले में शामिल आरोपी अकेला ही था. घटना के बाद आस-पास की इमारतों को खाली करा दिया गया है.

share & View comments