कराची, तीन मई (भाषा) पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के नोश्की इलाके में हुए घातक तेल टैंकर विस्फोट के पांच और घायलों के यहां एक निजी अस्पताल में दम तोड़ देने के साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।
नोश्की में 28 अप्रैल को एक तेल टैंकर में आग लगने और विस्फोट होने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 40 अन्य घायल हो गए थे।
बलूचिस्तान सरकार ने गंभीर रूप से घायल 24 मरीजों को 29 अप्रैल को एधी एअर एम्बुलेंस के जरिए कराची पहुंचाया था, ताकि उन्हें कराची में विशेष उपचार प्रदान किया जा सके।
एधी ट्रस्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार रात और शनिवार सुबह पांच और लोगों की मौत हो गयी।
उन्होंने कहा, ‘‘ विस्फोट में चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों की इस सप्ताह के शुरुआत में कराची के एक अन्य निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। ’’
प्रवक्ता के अनुसार, 17 अन्य मरीज कराची के निजी अस्पतालों में उपचाराधीन हैं, जिनमें से कुछ की हालत अब भी गंभीर है और वे 80 प्रतिशत तक जल चुके हैं।
भाषा
राजकुमार पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.