पेरिस/ वाशिंगटन: विश्व में कोरोनावायरस से मरनेवालों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है जिनमें से लगभग 70 प्रतिशत मौत यूरोप में हुई हैं. आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर एएफपी द्वारा तैयार की गई सूची के अनुसार विश्व में घातक कोरोना वायरस 1,00,661 लोगों की जान ले चुका है जिनमें से 70,245 लोगों की मौत यूरोप में हुई है. इटली में 18,849 के आंकड़े के साथ सर्वाधिक मौत हुई हैं, जबकि उसके बाद अमेरिका में 17,925 लोगों की मौत हुई है. वहीं, स्पेन में 15,843 लोगों की मौत हुई है.
डब्ल्यूएचओ पर होगा अगले हफ्ते निर्णय
वहीं दूसरी तरफ विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमेरिकी द्वारा दिए जाने फंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इसबारे में अगले सप्ताह घोषणा करेंगे. इससे पहले हाल ही उन्होंने हाल ही में डब्ल्यूएचओ पर बड़े आरोप लगाते हुए फंडिग की कटौती की बात की थी.
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जैसा कि आप जानते हैं कि हम उन्हें हर साल लगभग 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर देते हैं. हम इस विषय पर अगले सप्ताह बात करेंगे. मैं इस बारे में बहुत कुछ कहना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा कि वह अगले सप्ताह घोषणा करेंगे.
ट्रंप ने संगठन पर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान सारा ध्यान चीन पर केंद्रित करने का आरोप लगाया था.
ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘हम डब्ल्यूएचओ पर खर्च की जाने वाली राशि पर रोक लगाने जा रहे हैं. हम इस पर बहुत प्रभावशाली रोक लगाने जा रहे हैं. अगर यह काम करता है तो बहुत अच्छी बात होती. लेकिन जब वे हर कदम को गलत कहते हैं तो यह अच्छा नहीं है.’