लॉस एंजिलिस, चार नवंबर (भाषा) ‘मैटेरियलिस्ट्स’ की अभिनेत्री डकोटा जॉनसन ने ‘कोल्डप्ले’ के गायक क्रिस मार्टिन के साथ प्रेम संबंध समाप्त होने के बाद ‘‘धीरे-धीरे फिर से डेट’’ करना शुरू कर दिया है।
‘डेट’ करने का अर्थ होता है कि किसी ऐसी स्त्री और ऐसे पुरुष का साथ घूमना-फिरना या मिलना-जुलना जो एक दूसरे को पसंद करते हों और रोमांटिक संबंध रखना चाहते हों।
जॉनसन (36) और 48 वर्षीय मार्टिन ने इस साल की शुरुआत में अपने लगभग आठ साल पुराने संबंधों को समाप्त कर दिया था। दोनों के रिश्ते की शुरुआत 2017 में हुई थी।
मनोरंजन पत्रिका ‘पीपल’ ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि अभिनेत्री ‘‘धीरे-धीरे फिर से डेट कर रही हैं और वह खुश हैं।’’
सूत्र ने कहा, ‘‘क्रिस के साथ उनका संबंध उतार-चढ़ाव वाला रहा। हालांकि वह चाहती थीं कि सब ठीक हो जाए लेकिन अब जब यह अध्याय समाप्त हो चुका है तो वह अधिक शांत और सहज लग रही हैं।’’
जॉनसन ने हाल में माइकल एंजेलो कोविनो की हास्य फिल्म ‘स्प्लिट्सविला’ में अभिनय किया था।
एपी सिम्मी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
