scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमडिफेंसपाकिस्तान के पूर्व जनरल और सीपीईसी प्रमुख असीम बाजवा भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे हैं

पाकिस्तान के पूर्व जनरल और सीपीईसी प्रमुख असीम बाजवा भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे हैं

बाजवा पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के पूर्व महानिदेशक थे और इस साल अप्रैल में पीएम खान के विशेष सहायक के रूप में नियुक्त किया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री इमरान खान के सहायक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा से जुड़े एक भ्रष्टाचार ने पाकिस्तान में तूफान उठा दिया है.

शुक्रवार को, पाकिस्तान रेमिटेंस इनिशिएटिव की वेबसाइट को हैक कर लिया गया था और जवाबदेही का आह्वान करते हुए बाजवा और उनके परिवार की तस्वीर लगाई गई थी. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार बाजवा के परिवार के लाखों डॉलर के ‘संदिग्ध’ वित्तीय डीलिंग को विस्तार से बताने के एक दिन बाद यह बात सामने आई है.

यूनाइटेड स्टेट में बाजवा परिवार के व्यापारिक साम्राज्य की वृद्धि और बाद में पाकिस्तान में सीधे सेवानिवृत्त जनरल असीम सलीम बाजवा की शक्ति में वृद्धि हुई है, जो अब देश के बड़े पैमाने पर चीन-वित्त अवसंरचना परियोजना के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के विशेष सहायक हैं. यह रिपोर्ट पत्रकार अहमद नूरानी द्वारा लिखित और फैक्ट फोकस में प्रकाशित किया गया है.

बाजवा पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के पूर्व महानिदेशक हैं और इस साल अप्रैल में पीएम खान के विशेष सहायक के रूप में नियुक्त किया गया था.

रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद असीम बाजवा ने ट्विटर पर आरोपों से इनकार करते हुए कहा, ‘मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ एक अज्ञात साइट पर प्रकाशित एक दुर्भावनापूर्ण प्रचार कहानी को छापा गया है. उन्होंने इसका खंडन किया है.’

 

बाजवा की घोषित संपत्ति बनाम रिपोर्ट के दावे

जून में पीएम के विशेष सहायक के रूप में हस्ताक्षरित संपत्ति और देनदारियों की घोषणा में बाजवा ने अपनी पत्नी के नाम पर 18,468 डॉलर (पाकिस्तानी रुपये 31 लाख) का निवेश घोषित किया. उन्होंने यह भी घोषित किया कि उनके और उनकी पत्नी के पास पाकिस्तान के बाहर किसी भी व्यापारिक राजधानी में कोई अचल संपत्ति नहीं है.


यह भी पढ़ें : अगले हफ्ते आ रहा है मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लैस मोदी के लिए नया विमान हाई-टेक एयर इंडिया वन


हालांकि, रिपोर्ट में 2002 के बाद से बाजवा परिवार के व्यापारिक डीलिंग के बारे में बताया गया है कि वह वर्ष था जब उनके छोटे भाइयों ने अपने पहले पापा जॉन के पिज्जा आउटलेट को खोला था. यह वह वर्ष था जब बाजवा सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में जनरल परवेज मुशर्रफ के लिए काम करने गए थे.

रिपोर्ट में कहा गया है, 53 साल के नदीम बाजवा, जिन्होंने पिज्जा रेस्तरां फ्रैंचाइज़ी के लिए एक डिलीवरी ड्राइवर के रूप में शुरुआत की, उनके भाइयों और असीम बाजवा की पत्नी और बेटों के पास अब एक व्यापारिक साम्राज्य है, जिसने चार देशों में 99 कंपनियों की स्थापना की, जिनमें पिज्जा फ़्रैंचाइज़ के साथ 133 रेस्तरां 39.9 मिलियन डॉलर प्रॉपर्टी शामिल हैं.

उन्होंने कहा, ‘कुल 99 कंपनियों में से 66 मुख्य कंपनियां हैं, 33 कंपनियां कुछ मुख्य कंपनियों की शाखा कंपनियां हैं, जबकि पांच कंपनियां अभी ख़त्म हो चुकी हैं. यह आरोप लगाया कि बाजवा परिवार के कारोबार को बाजको ग्रुप के नीचे रखा गया है.

बाजवा के बेटे 2015 में बाजको ग्रुप की कंपनियों में शामिल हो गए और बाजवा ने आईएसपीआर के महानिदेशक और देश की दक्षिणी कमान के कमांडर बनने के बाद पाकिस्तान में और बाजको ग्रुप से स्वतंत्र होकर नई कंपनियों की स्थापना शुरू कर दी.

रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि लेफ्टिनेंट जनरल बाजवा की पत्नी फ़ारुख ज़बा शुरू से ही सभी विदेशी व्यवसायों में एक हिस्सेदार थीं. वह वर्तमान में 85 कंपनियों में एक शेयरधारक के साथ 82(अमेरिका में 71, संयुक्त अरब अमीरात में सात और कनाडा में चार) में शामिल है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका सरकारों के रिकॉर्ड और कंपनियों से संबंधित अन्य रिकॉर्ड से पता चला है कि उनमें से कुछ रियल एस्टेट क्षेत्र में भी निवेश करते हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका में कुछ 13 वाणिज्यिक संपत्तियों के मालिक हैं, जिनमें दो शॉपिंग सेंटर शामिल हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन कंपनियों और फारुख जेब के स्वामित्व वाली संपत्तियों का मौजूदा शुद्ध मूल्य 52.7 मिलियन डॉलर है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिया यहां क्लिक करें )

share & View comments