लाहौर, 31 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान की एक अदालत ने देश के सबसे बड़े अखबार और टेलीविजन स्टेशन समूह के मालिक और प्रधान संपादक को अचल संपत्ति की खरीद में कर चोरी के आरोपों से जुड़े 35 साल पुराने एक मामले में सोमवार को बरी कर दिया।
मीर शकीलुर रहमान को 2020 में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने उन पर तीन दशक से भी पहले नियमों का उल्लंघन कर सरकारी जमीन खरीदने का आरोप लगाया था। हालांकि रहमान ने लगाए गए आरोपों से इनकार किया था।
रहमान के जियो न्यूज टीवी स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी राणा जवाद के अनुसार, रहमान को अदालत ने सोमवार को बरी कर दिया।
रहमान का जंग समाचार पत्र समूह प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार का आलोचक रहा है। जियो टीवी इसी समूह का हिस्सा है। उन्हें पिछले साल एक अदालत ने जमानत दी थी।
पत्रकारों के काम करने के लिहाज से पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक स्थानों में से एक माना जाता है। पाकिस्तान में पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों के सदस्यों के उत्पीड़न की कई घटनाएं हुयी हैं।
भाषा अविनाश उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.