scorecardresearch
Sunday, 23 June, 2024
होमविदेशअमेरिका में कोरोना से लोगों की जान जाने का सिलसिला नहीं थम रहा, पिछले 24 घंटे में 2,494 लोगों की मौत

अमेरिका में कोरोना से लोगों की जान जाने का सिलसिला नहीं थम रहा, पिछले 24 घंटे में 2,494 लोगों की मौत

अमेरिका इस वैश्विक महामारी से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. यहां संक्रमण और मौत दोनों की संख्या अन्य देशों के मुकाबले अधिक है.

Text Size:

वाशिंगटन : अमेरिका में कोरोना वायरस से बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से 2,494 लोगों की मौत हो गई.

अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार रात साढ़े आठ बजे दिए आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या 53,511 हो गई और संक्रमितों की संख्या 9,36,293 पर पहुंच गई.

अमेरिका इस वैश्विक महामारी से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. यहां संक्रमण और मौत दोनों की संख्या अन्य देशों के मुकाबले अधिक है.

देश में 24 घंटे में मृतक आंकड़ा 2,494 होने से एक दिन पहले इस वायरस से करीब तीन हफ्तों में सबसे कम 1,258 लोगों की मौत हुई थी.

share & View comments