scorecardresearch
Saturday, 29 June, 2024
होमविदेशअमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 1738 लोगों की मौत: जॉन्स हॉप्किन्स

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 1738 लोगों की मौत: जॉन्स हॉप्किन्स

दुनिया भर में कोरोनावायरस से एक लाख 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई जिसमें करीब दो-तिहाई यूरोप में हुई है.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 1,738 लोगों की मौत हुई. हालांकि यह इससे एक दिन पहले मारे गए लोगों की संख्या से कम है. अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी.

इसके साथ ही अमेरिका में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 46,583 हो गई है. इस वैश्विक महामारी से किसी देश में मरने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है.

दुनिया भर में कोरोनावायरस से एक लाख 80 हजार लोगों की मौत

दुनिया भर में कोरोनावायरस से एक लाख 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई जिसमें करीब दो-तिहाई यूरोप में हुई है. एएफपी का यह आंकड़ा आधिकारिक स्रोतों पर आधारित है.

यह वायरस पहली बार पिछले वर्ष दिसम्बर में चीन में सामने आया था.


यह भी पढ़ें: विदर्भ में महज 25 फीसदी तेंदूपत्ता नीलाम, ‘कोरोना लॉकडाउन’ पर राज्य सरकार की छूट के बाद भी आदिवासी मजदूरों पर है संकट


आंकड़े के मुताबिक दुनिया भर में अभी तक एक लाख 80 हजार 289 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 लाख 96 हजार 383 लोग संक्रमित हुए हैं. यूरोप में एक लाख 12 हजार 848 लोगों की मौत हुई है जबकि 12 लाख 63 हजार 802 लोग इससे संक्रमित हैं.

सर्वाधिक मौत अमेरिका में 45 हजार 153 लोगों की हुई है. इटली में कोरोना वायरस से 25 हजार 85, स्पेन में 21 हजार 717, फ्रांस में 21 हजार 340 और ब्रिटेन में 18 हजार 100 लोगों की मौत हो चुकी है.

share & View comments