वाशिंगटन: अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए इन गर्मियों तक दवाईयां उपलब्ध हो सकेंगी. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हालांकि इसका टीका इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक शायद उपलब्ध नहीं हो सकेगा लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए इन गर्मियों या पतझड़ तक दवाई उपलब्ध हो सकेगी.’
गिलिएड कंपनी की दवाई रेमडेसिविर का इस्तेमाल अमेरिका में कोरोना वायरस के एक मरीज के उपचार के लिए किया जा चुका है, हालांकि यह अभी परीक्षण के तौर पर किया गया है.
चीन से हुवान से निकला कोरोनावायरस अब तक दुनिया के 50 देशों में पहुंच चुका है. सोमवार को भारत में भी कोरोनावायरस के तीन मरीज पाए गए हैं, जिसमें एक दिल्ली, एक तेलंगाना और तीसरा जयपुर में सामने आया है.
इटली में अबतक 52 की मौत
इटली में कोरोनावायरस से मरने वालों की तादाद सोमवार को बढ़कर 52 हो गई और दो हजार से अधिक लोग इस विषाणु के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
संक्रमित लोगों में से अधिकतर इटली के उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र में हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली और तेलंगाना में कोरोनावायरस के नए मामले, हर्षवर्धन ने कहा- कुछ और देशों पर लगा सकते हैं यात्रा प्रतिबंध
नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि रविवार से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से तीन एमिलिया रोमाग्ना में हुई है.
इस बीच रियाद से खबर के मुताबिक सऊदी अरब में भी इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. इरान से लौटे एक व्यक्ति को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बहरीन से देश में प्रवेश के बाद जांच में यह व्यक्ति संक्रमित पाया गया. उसे ‘अस्पताल में अलग’ रखा गया है.