scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमविदेशबिगड़ रही चीन की आर्थिक हालत, पिछले 50 सालों में पहली बार विकास दर घटकर हुई 3 प्रतिशत

बिगड़ रही चीन की आर्थिक हालत, पिछले 50 सालों में पहली बार विकास दर घटकर हुई 3 प्रतिशत

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में चीन का सकल घरेलू उत्पाद 1,21,020 अरब युआन या 17,940 अरब डॉलर रहा.

Text Size:

बीजिंग: पिछले साल कोरोनावायरस से निपटने के लिए लगाई गईं पाबंदियों, रियल एस्टेट क्षेत्र में मंदी के कारण चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2022 में घटकर तीन प्रतिशत पर आ गई है. यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में 50 साल में दूसरी सबसे धीमी वृद्धि की रफ्तार है. मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में चीन का सकल घरेलू उत्पाद 1,21,020 अरब युआन या 17,940 अरब डॉलर रहा. चीन की जीडीपी वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत के आधिकारिक लक्ष्य से काफी नीचे रही है.

विशेषज्ञों का कहना है कि पाबंदियां हटने के बाद से धीरे-धीरे शॉपिंग मॉल और रेस्तरां में लोगों की मौजूदगी बढ़ रही है.

वहीं सरकार के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि संक्रमण की मौजूदा लहर गुजर चुकी है.

इससे पहले 1974 में चीन की वृद्धि दर 2.3 प्रतिशत रही थी. उल्लेखनीय है कि इस साल डॉलर मूल्य में चीन की जीडीपी दर 2021 के 18,000 अरब डॉलर से घटकर 17,940 अरब डॉलर पर आ गई है. चीन की मुद्रा (आरएमबी) की तुलना में डॉलर में मजबूती की वजह से ऐसा हुआ है.

आरएमबी में चीन की अर्थव्यवस्था 2022 में 1,21,020 अरब युआन रही, जो 2021 में 1,14,370 अरब युआन थी.


यह भी पढ़ें: UNSC ने पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को ‘ग्लोबल टेररिस्ट’ घोषित किया


share & View comments