scorecardresearch
Sunday, 23 June, 2024
होमविदेशचीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 811 हुई, 37000 नए मामले

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 811 हुई, 37000 नए मामले

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को बताया कि शनिवार को इससे 89 और लोगों की जान चली गई और 2,656 नए मामले सामने आए.

Text Size:

बीजिंग: चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811 हो गई है और इसके संक्रमण के 37,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को बताया कि शनिवार को इससे 89 और लोगों की जान चली गई और 2,656 नए मामले सामने आए.

आयोग के अनुसार 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में इससे अब तक कुल 811 लोगों की जान जा चुकी है और 37,198 मामलों की पुष्टि हुई है.

उसने बताया कि शनिवार को जिन 89 लोगों की जान गई उनमें से 81 हुबेई प्रांत के थे, जहां इस विषाणु के कारण सबसे अधिक लोग मारे गए हैं. इसके अलावा दो लोग हेनान में मारे गए. हेबेई, हेइलोंगजियांग, अनहुइ, शानदोंग, हुनान और गुआंग्शी झुआंग में इससे एक-एक व्यक्ति की जान गई है.

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की एक खबर के अनुसार शनिवार को 600 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई, जिनमें से 324 हुबेई प्रांत के थे.

वायरस प्रभावित चीन में अपना मिशन भेजेगा डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक तेद्रोस अधानम घेब्रेयेसस ने कहा कि उन्हें डब्ल्यूएचओ के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय मिशन कोरोना वायरस प्रभावित चीन भेजने के लिए शनिवार को बीजिंग से जवाब प्राप्त हो गया.

उन्होंने कहा कि टीम प्रमुख सोमवार या मंगलवार को रवाना होंगे और फिर शेष सदस्य जाएंगे.

यह पूछे जाने पर कि क्या चीन जाने वाली अंतरराष्ट्रीय टीम में यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के सदस्य भी होंगे, उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी उम्मीद करते हैं.’

उधर, एएफपी की खबर के मुताबकि डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपातकालीन कार्यक्रम प्रमुख माइकल रेयान ने कहा कि चीन के हुबेई में आ रहे कोरोना वायरस के मामलों में ‘ठहराव’ है. यह एक ‘अच्छी खबर’ है, लेकिन इस बारे में कोई भी भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगा.

चीन के हुबेई में फंसे केरल के 15 छात्र कोच्चि पहुंचे, किसी में संक्रमण नहीं

घातक कोरोना वायरस संक्रमण के केंद्र चीन के हुबेई प्रांत से लौटे केरल के 15 छात्रों में संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया, ‘हालांकि, छात्रों की विस्तृत जांच के लिए नमूने लिए गए हैं.’

अधिकारियों के मुताबिक छात्रों को घर जाने की अनुमति देने से पहले कलामेस्सरी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें 28 दिनों तक घर में ही पृथक रहने की सलाह दी.

घातक कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद चीन के हुबेई प्रांत में फंसे केरल के 15 छात्र शुक्रवार की रात कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड पहुंचे थे.

विमान से उतरने के बाद छात्रों के शरीर के तापमान की जांच की गई और उन्हें पांच एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल प्रशासन ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि छात्रों को अस्पताल में ही बने पृथक वार्ड में भर्ती किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि कुनमिंग हवाई अड्डे से छात्र बैंकॉक पहुंचे और फिर एयर एशिया के विमान से शुक्रवार रात 11 बजे कोच्चि पहुंचे.

उन्होंने बताया कि छात्रों के रिश्तेदार हवाई अड्डे पर मिलने के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी गई.

share & View comments