scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमविदेशफेफड़ों के लिए छिपी क्षति का कारण बन सकता है कोरोना वायरस: अध्ययन

फेफड़ों के लिए छिपी क्षति का कारण बन सकता है कोरोना वायरस: अध्ययन

Text Size:

लंदन, 29 जनवरी (भाषा) सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित कोविड रोगियों में फेफड़े की असामान्यताएं पाई गई हैं। एक अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है और इसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस फेफड़ों के लिए ऐसी क्षति का कारण बन सकता है जिसका पता नियमित परीक्षणों से नहीं चलता है।

अनुसंधानकर्ताओं ने अध्ययन में ऐसे लोगों को शामिल किया जो सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित हैं लेकिन अस्पताल में भर्ती नहीं हुए हैं।

सांस लेने में तकलीफ कोविड रोगियों में एक लक्षण है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह अन्य कारकों से जुड़ा है जैसे कि सांस लेने संबंधी पैटर्न में बदलाव, थकान, या कोई और वजह।

अध्ययन में 36 रोगियों को शामिल किया गया।

अनुसंधान टीम के मुख्य अनुसंधानकर्ता एवं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में रेडियोलॉजी के प्रोफेसर फर्गस ग्लीसन के निर्देशन में हुए इस अध्ययन में पता चला कि कोरोना वायरस फेफड़ों की ऐसी क्षति का कारण बन सकता है जिसका पता नियमित परीक्षणों से नहीं लगाया जा सकता।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments