scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशसिंगापुर में COVID का खतरा बढ़ा, एक दिन में 5,000 से अधिक नए मामले

सिंगापुर में COVID का खतरा बढ़ा, एक दिन में 5,000 से अधिक नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार दोपहर तक कोरोनावायरस से पीड़ित 1777 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा था.

Text Size:

सिंगापुर: सिंगापुर में बुधवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 5,324 नए मामले सामने आए. जिसके बाद देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मामलों में बढ़ोतरी की वजह का पता लगाया जा रहा है.

मंत्रालय ने कहा कि संक्रमितों में 661 लोग प्रवासी कामगारों के लिए बने सामूहिक आवास में रहने वाले हैं और 12 लोग विदेशों से देश आए. उसने बताया कि संक्रमण के कारण 10 लोगों की मौत भी हुई है.

मंत्रालय ने कहा कि बहुत ही कम समय में संक्रमण के मामलों में हुई असामान्य बढ़ोतरी की वजह पता लगाई जा रही है और अगले कुछ दिन संक्रमण का प्रकोप कैसा रहता है इस पर बारीकी से नजर रखी जाएगी.

सिंगापुर में संक्रमण के कारण अब तक कुल 349 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार दोपहर तक कोरोनावायरस से पीड़ित 1777 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा था. यहां अब संक्रमण के कुल 1,84,419 मामले हैं.


यह भी पढ़े: भारत बायोटेक से Covaxin के संबंध में स्पष्टीकरण इस सप्ताह के अंत तक मिलने की उम्मीद: WHO


 

share & View comments