scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमविदेशविवादित पाकिस्तानी फर्म BSI को अमेरिकी सैटेलाइट कंपनी की पार्टनर लिस्ट से हटाया गया

विवादित पाकिस्तानी फर्म BSI को अमेरिकी सैटेलाइट कंपनी की पार्टनर लिस्ट से हटाया गया

दिप्रिंट द्वारा यह खुलासा किए जाने के कुछ ही घंटों बाद कि मैक्सर को पहलगाम की हाई-रिज़ॉल्यूशन वाली उपग्रह तस्वीरों के लिए ऑर्डर मिल रहे थे, जिनमें हमले से 10 दिन पहले की तस्वीरें भी शामिल थीं, कंपनी ने पाकिस्तानी फर्म को अपनी वेबसाइट से हटा दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तानी जियोस्पेशियल फर्म बिज़नेस सिस्टम्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (BSI) अब अमेरिकी सैटेलाइट कंपनी मैक्सर टेक्नोलॉजीज़ की वेबसाइट पर पार्टनर के रूप में सूचीबद्ध नहीं है.

यह बदलाव तब हुआ जब दिप्रिंट ने एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें खुलासा किया गया था कि मैक्सर को जून पिछले साल से पहलगाम की हाई-रेज़ोल्यूशन सैटेलाइट इमेजेज़ के ऑर्डर मिल रहे थे, जब पाकिस्तानी फर्म को पार्टनर के रूप में जोड़ा गया था। ये ऑर्डर फरवरी में चरम पर थे—22 अप्रैल के आतंकी हमले से दो महीने पहले.

महत्वपूर्ण बात यह है कि अमेरिकी अधिकारियों ने इससे पहले BSI के मालिक ओबैदुल्लाह सईद पर पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियों को अवैध रूप से कंप्यूटर उपकरण और सॉफ़्टवेयर समाधान निर्यात करने का आरोप लगाया था.

मैक्सर दुनिया भर की सरकारी संस्थाओं को हाई-रेज़ोल्यूशन सैटेलाइट इमेजरी प्रदान करता है, जिनमें भारत के रक्षा मंत्रालय और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) भी शामिल हैं.

हालांकि BSI का पहलगाम इमेज ऑर्डर से कोई सीधा संबंध साबित नहीं हुआ है, लेकिन दिप्रिंट की स्टोरी प्रकाशित होने के कुछ ही समय बाद मैक्सर की ‘फाइंड ए पार्टनर’ पेज पर BSI को लिस्ट नहीं किया गया.

BSI पाकिस्तान 9 मई तक मैक्सर के पोर्टल पर एक पार्टनर के रूप में दिखाई दे रहा था, जैसा कि दिप्रिंट की जांच के दौरान लिए गए स्क्रीनशॉट्स में देखा गया. लेकिन शनिवार को — रिपोर्ट प्रकाशित होने के एक दिन बाद — मैक्सार ने 6 मई को भेजे गए दिप्रिंट के ईमेल का जवाब दिया और दावा किया कि पहलगाम के ऑर्डर BSI द्वारा नहीं दिए गए थे.

“BSI ने इस वर्ष पहलगाम या उसके आस-पास के क्षेत्रों के लिए मैक्सर को कोई टास्किंग ऑर्डर नहीं दिया है, और न ही उन्होंने हमारे इमेजरी आर्काइव से उन क्षेत्रों की कोई इमेजरी ऑर्डर की है,” मैक्सार के कॉर्पोरेट और प्रोडक्ट कम्युनिकेशंस प्रमुख टोमी मैक्सटेड ने लिखा.

दिप्रिंट की कहानी प्रकाशित होने से पहले मैक्सर वेबसाइट

गौरतलब है कि इस ईमेल के जवाब के कुछ ही घंटों बाद मैक्सर ने चुपचाप बीएसआई को अपनी वेबसाइट से हटा दिया. पाकिस्तानी फर्म अब सूचीबद्ध भागीदार के रूप में नहीं दिखाई देती.

दिप्रिंट ने मैक्सर को एक विस्तृत प्रश्नावली भी भेजी थी—जिसमें अन्य बातों के अलावा यह भी पूछा गया था कि क्या बीएसआई को आधिकारिक तौर पर डीलिस्ट कर दिया गया है—लेकिन प्रकाशन के समय तक कोई जवाब नहीं मिला.

मैक्सर और बीएसआई

मैक्सार टेक्नोलॉजीज़ के दुनिया भर में 120 से अधिक निजी साझेदार हैं, जिनमें भारत की कम से कम 11 कंपनियां शामिल हैं, जैसे कि एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड, CYRAN AI सॉल्यूशंस, लेप्टन सॉफ्टवेयर और सैटपाल्डा जियोस्पेशियल सर्विसेज़. ये साझेदार उत्पाद विकसित करने, सेवाओं की बिक्री करने और अपने-अपने क्षेत्रों में मैक्सार का प्रतिनिधित्व करने में मदद करते हैं.

BSI पाकिस्तान को 2023 में मैक्सर का साझेदार बनाया गया था. दिप्रिंट ने पाया कि पहलगाम की सैटेलाइट इमेज के ऑर्डर मैक्सार के पोर्टल पर BSI को जोड़ने के कुछ महीनों बाद ही आने लगे.

9 मई को स्टोरी प्रकाशित होने के बाद, मैक्सर ने कहा कि BSI ने पहलगाम के ऑर्डर “टास्क” नहीं किए थे. हालांकि, कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि आपराधिक रिकॉर्ड वाले मालिक के बावजूद इस पाकिस्तानी फर्म को साझेदार क्यों बनाया गया. न ही कंपनी ने इस बारे में कोई जवाब दिया कि क्या पृष्ठभूमि की जांच की गई थी.

BSI के मालिक ओबैदुल्लाह सईद, एक पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यवसायी, को 2022 में एक अमेरिकी संघीय अदालत ने पाकिस्तान एटॉमिक एनर्जी कमीशन (PAEC) को हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटर उपकरण अवैध रूप से निर्यात करने के आरोप में एक साल की जेल की सजा सुनाई थी—यह एजेंसी उच्च विस्फोटकों और परमाणु हथियारों के घटकों को डिज़ाइन और परीक्षण करने के साथ-साथ ठोस ईंधन वाली बैलिस्टिक मिसाइलें विकसित करने की ज़िम्मेदार है.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तकरार बढ़ाने वाली सीढ़ी पर पैर रख चुके हैं, उतरने का मुकाम कब आएगा


share & View comments