न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 21 नवंबर (भाषा) न्यूयॉर्क शहर के निर्वाचित महापौर जोहरान ममदानी की वाशिंगटन यात्रा अपने आप में ‘बहुत कुछ बताती है’ कि एक ‘कम्युनिस्ट’ (नेता) व्हाइट हाउस में आ रहे हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी से भी मिलने और बात करने के इच्छुक हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने यह जानकारी दी।
ममदानी शुक्रवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी। ममदानी को चार नवंबर को न्यूयॉर्क शहर का महापौर निर्वाचित किया गया था ।
लेविट ने बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘यह बहुत कुछ बताता है, कल व्हाइट हाउस में एक कम्युनिस्ट (नेता) आ रहे हैं, क्योंकि डेमोक्रेट पार्टी ने उसे देश के सबसे बड़े शहर के महापौर के रूप में चुना है।’’
उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है और यह भी दर्शाता है कि राष्ट्रपति ट्रंप किसी से भी मिलने और किसी से भी बात करने के लिए तैयार हैं, और अमेरिकी जनता के हित में सही काम करने की कोशिश करते हैं—चाहे वे ‘ब्लू स्टेट्स’ में रहते हों या ‘रेड स्टेट्स’ में, या ‘ब्लू सिटीज़’ में—ऐसे शहर में जो अब पहले की तुलना में कहीं अधिक वामपंथी होता जा रहा है, जितना कि मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ने न्यूयॉर्क में इतने वर्षों से रहने के दौरान कभी सोचा होगा।
लेविट ने इस बात का ब्योरा नहीं दिया कि ममदानी और ट्रंप के बीच पहली मुलाकात में क्या हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आप सभी सीधे उनसे (अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप) सुनेंगे।’
बैठक से पहले, ममदानी ने न्यूयॉर्क में संवाददाताओं से कहा कि हालांकि ट्रंप के साथ उनकी कई असहमतियां हैं, लेकिन वह न्यूयॉर्कवासियों को लाभ पहुंचाने वाले किसी भी एजेंडे पर अमेरिकी नेता के साथ काम करेंगे।
ममदानी ने कहा कि उनकी टीम ने इस मुलाकात के लिये व्हाइट हाउस से संपर्क किया था। उन्होंने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क में रहने वाले 85 लाख लोगों के जीवन को सुचारू और बेहतर बनाने के लिए किसी के भी साथ काम करूंगा।’’
उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप को यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं उनके साथ किसी भी ऐसे एजेंडे पर काम करूंगा, जिससे न्यूयॉर्क के लोगों को फ़ायदा हो। अगर कोई एजेंडा न्यूयॉर्क के लोगों को नुकसान पहुंचाता है, तो मैं सबसे पहले ‘नहीं’ कहूंगा।”
उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क शहर के नव-निर्वाचित महापौर का मुलाकात के लिए व्हाइट हाउस जाना एक परंपरा है।
भारतीय मूल के ममदानी न्यूयॉर्क शहर के महापौर पद के लिए हुए चुनाव में विजयी हुए। वह पहले ऐसे दक्षिण एशियाई और मुस्लिम हैं, जो अमेरिका के सबसे बड़े शहर के महापौर पद के निर्वाचित घोषित किये गये हैं ।
भाषा रंजन रंजन दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
