नई दिल्ली: टिकटॉक पर कथित धार्मिक रूप से आपत्तिजनक पोस्ट और एक मस्जिद में तोड़फोड़ को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन हिंसक हो जाने के बाद, भारत से सटे नेपाल के दो जिलों में मंगलवार को सांप्रदायिक तनाव भड़क गया. इसके चलते सीमा पार आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया.
बिहार के रक्सौल से सटे बीरगंज में बुधवार सुबह तक कर्फ्यू लगाया गया.
स्थानीय खबरो के अनुसार, यह कदम धनुषा जिले के कमला नगरपालिका में हुए विवाद के बाद उठाया गया, जहां कथित धार्मिक रूप से भड़काऊ सामग्री वाला एक टिकटॉक वीडियो वायरल होने के बाद एक मस्जिद में तोड़फोड़ की गई.
बीरगंज और धनुषा दोनों ही भारत-नेपाल सीमा पर स्थित हैं.
हिमालयन टाइम्स के अनुसार, सोमवार से कर्फ्यू लागू होने के बावजूद विरोध मार्च निकाले गए. रिपोर्टों के मुताबिक, खुद को मुस्लिम बताने वाले दो युवकों ने कथित तौर पर हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिसके बाद एक समूह ने मस्जिद में तोड़फोड़ की.
रिपोर्ट में कहा गया कि विरोध प्रदर्शन रविवार को धनुषा में शुरू हुए और जल्दी ही भारत के रक्सौल के सामने स्थित बड़े कारोबारी केंद्र बीरगंज तक फैल गए. बीरगंज में प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए, नारे लगाए और कई चौराहों पर जमा हो गए, जिसके बाद पुलिस से झड़पें हुईं. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसमें कम से कम सात पुलिसकर्मी घायल हो गए, अधिकारियों ने कहा.
धनुषा में पुलिस ने टिकटॉक वीडियो पोस्ट करने और मस्जिद में तोड़फोड़ में शामिल होने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. यह जानकारी रिपोर्ट में जिले के पुलिस उपाधीक्षक और प्रवक्ता गणेश बाम के हवाले से दी गई.
नेपाली अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती विवाद की वजह ऑनलाइन साझा की गई धार्मिक रूप से निशाना बनाने वाली टिप्पणियां थीं.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
