scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमविदेशजेल में इमरान खान को दी जाने वाली सुविधाओं की आम आदमी कल्पना भी नहीं कर सकता: पाकिस्तान के मंत्री

जेल में इमरान खान को दी जाने वाली सुविधाओं की आम आदमी कल्पना भी नहीं कर सकता: पाकिस्तान के मंत्री

Text Size:

इस्लामाबाद, 24 नवंबर (भाषा) इमरान खान को ‘अदालतों का लाडला’ करार देते हुए पाकिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री सरफराज अहमद बुगती ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को जो सुविधाएं दी जा रही हैं, वो जेल में किसी प्रधानमंत्री को नहीं दी गईं और एक आम नागरिक इनकी कल्पना भी नहीं कर सकता।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 71 वर्षीय अध्यक्ष खान इस समय रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। उन्हें गोपनीय राजनयिक सूचनाएं कथित तौर पर लीक करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

‘इंडिपेंडेंट उर्दू’ अखबार को दिए साक्षात्कार में बुगती ने कहा, ‘‘खान को जो सुविधाएं दी जा रही हैं, वे आम कैदियों या किसी भी प्रधानमंत्री को जेल में दी जाने वाली सुविधाओं से अधिक हैं, क्योंकि वह अदालतों के लाडले हैं।’’

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने खान के अदालत में आने पर कहा था, ‘‘आपको देखकर अच्छा लगा।’’

बुगती ने कहा कि इस तरह की घटनाएं उनकी बात को मजबूती प्रदान करती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें यहां न्यायिक सुधारों की बहुत जरूरत है।’’

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments