scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमविदेशबांग्लादेश में विमान हादसे की जांच के लिए आयोग गठित

बांग्लादेश में विमान हादसे की जांच के लिए आयोग गठित

Text Size:

ढाका, 28 जुलाई (भाषा) बांग्लादेश सरकार ने पिछले हफ्ते ढाका में वायुसेना के प्रशिक्षण विमान के एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना की जांच के लिए नौ सदस्यीय आयोग का गठन किया है।

इस हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर विद्यार्थी शामिल थे।

चीन निर्मित एफ-7 बीजीआई विमान में पिछले सोमवार को ढाका के उत्तर क्षेत्र से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ‘तकनीकी खराबी’ आ गई थी और वह ‘माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज’ की दो मंजिला इमारत से टकरा गया था।

‘डेली स्टार’ अखबार ने रविवार को मंत्रिमंडल संभाग की ओर से जारी राजपत्र के हवाले से प्रकाशित खबर में बताया कि पूर्व सचिव एकेएम जफर उल्लाह खान की अध्यक्षता वाले जांच आयोग से चार सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

खबर के मुताबिक, आयोग के अन्य सदस्यों में एक सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल, तीन मंत्रालयों के अतिरिक्त सचिव, ढाका के संभागीय आयुक्त, एक शहरी योजनाकार और बांग्लादेश इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एक प्रोफेसर शामिल हैं।

खबर में कहा गया है कि जांच आयोग इस दुर्घटना के कारणों की जांच करेगा, नुकसान एवं हताहतों का आकलन करेगा और जिम्मेदारियों का निर्धारण करेगा।

भाषा

राजकुमार पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments