scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमविदेशपैगंबर पर टिप्पणी: भारत के रुख से ईरान संतुष्ट, ईरानी विदेश मंत्री बोले- धार्मिक पवित्रता पर ध्यान दें

पैगंबर पर टिप्पणी: भारत के रुख से ईरान संतुष्ट, ईरानी विदेश मंत्री बोले- धार्मिक पवित्रता पर ध्यान दें

पैगंबर मोहम्मद के बारे में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की भड़काऊ टिप्पणी के बाद रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था, जिस पर खाड़ी देशों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत दौरे पर आए ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने कहा कि पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वाले लोगों को लेकर भारत सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से ईरान संतुष्ट है.

अपनी पहली भारत यात्रा पर आए अब्दुल्लाहियन ने बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक में बीजेपी के दो पूर्व प्रवक्ताओं द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणियों का मुद्दा उठाया.

ईरानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अब्दुल्लाहियन ने डोभाल के साथ इस मुद्दे को उठाया था और इसपर मिले उनके जवाब से वो संतुष्ट हैं.

डोभाल ने कहा, ‘पैगंबर मोहम्मद के लिए भारत सरकार और अधिकारियों के सम्मान की पुष्टि करते हुए कहा कि अपराधियों से सरकार और संबंधित निकायों में अनुकरणीय तरीके से निपटा जाएगा.’

अमीरबदुल्लाहियान ने कहा कि मुसलमान दोषियों से निपटने में भारतीय अधिकारियों के रुख से संतोषजनक है.

अमीरबदुल्लाहियन ने देश में विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच धार्मिक सहिष्णुता, मित्रता और सम्मान के लिए भारतीय लोगों और सरकार की प्रशंसा की.

ईरानी विदेश मंत्री ने मुसलमानों की धार्मिक पवित्रता के प्रति संवेदनशीलता पर भी गंभीरता से ध्यान देने का आह्वान किया.

गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद के बारे में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की भड़काऊ टिप्पणी के बाद रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था, जिस पर खाड़ी देशों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

उधर, ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमीरबदुल्लाहियन और जयशंकर ने दो दौर की बातचीत की, जिसके दौरान रणनीतिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच आपसी हित के व्यापक मुद्दों पर चर्चा हुई.


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की कश्मीर नीति सफल रही, असफल रही या वही है जो पहले थी


share & View comments