(एहसान नूरोज़िनेजाद, वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी)
सिडनी, 28 अप्रैल (द कन्वरसेशन) ऑस्ट्रेलिया में रहने के लिए किफायती और सुरक्षित जगहें खत्म होती जा रही हैं। किराए और आवास ऋण वेतन से ज़्यादा तेज़ी से बढ़ रहे हैं, और युवाओं को डर है कि शायद उनके पास कभी अपना घर न हो।
साथ ही, जलवायु परिवर्तन और भी बदतर होता जा रहा है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में दूसरा सबसे गर्म साल था। ग्लोबल वार्मिंग के कारण जंगल में आग लगने, बाढ़ और भीषण गर्मी पड़ने जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं।
ये दोनों संकट एक दूसरे को बढ़ावा देते हैं। ऊर्जा की कमी वाले घर गर्मी के दिनों में ग्रिड पर दबाव डालते हैं, और शहरी फैलाव के कारण निवासियों को लंबी दूरी की कार से यात्रा करनी पड़ती है। और खतरनाक, जलवायु से संबंधित आपदाएं घरों को नुकसान पहुंचाती हैं और बीमा बिल को बढ़ा देती हैं।
दोनों संकटों से एक साथ निपटना नीतिगत समझदारी है। तो ‘लेबर’ पार्टी, ‘‘द कोअलिशन’’ और ‘ग्रीन्स’ पार्टी जलवायु कार्रवाई और आवास दोनों पर क्या पेशकश कर रहे हैं, और क्या वे दोनों समस्याओं को एक साथ हल कर रहे हैं?
लेबर पार्टी
आवास के मामले में, लेबर पार्टी ने पहली बार घर खरीदने वालों के लिए आठ वर्षों में 100,000 नए घर बनाने के लिए 10 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर आवंटन करने का वादा किया है।
लेबर पार्टी की फिर से सरकार आने पर पहली बार घर खरीदने वालों को संपत्ति खरीदने के लिए पांच फीसदी जमा राशि का उपयोग करने की अनुमति भी दी जाएगी। और यह निर्माण प्रक्रिया को गति देने और आवास को अधिक किफायती बनाने के लिए आधुनिक निर्माण विधियों में निवेश करेगी।
जलवायु नीति पर, लेबर पार्टी का लक्ष्य 2030 तक उत्सर्जन में 43 फीसदी की कटौती (2005 के स्तर के आधार पर) और 2050 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन करना है। इसने घरेलू बैटरी पर 4,000 डॉलर तक की छूट देने का भी वादा किया है।
निर्णय: लेबर पार्टी की योजना जलवायु और आवास नीति दोनों पर प्रगति को दर्शाती है, लेकिन दोनों अलग-अलग पटरियों पर आगे बढ़ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में इमारतों का योगदान लगभग एक चौथाई है। लेकिन लेबर पार्टी ने ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया है कि वादे के तहत बनाए जाने वाले नए घरों का जलवायु पर न्यूनतम प्रभाव पड़ेगा।
‘द कोअलिशन’
‘द कोअलिशन’ सरकार पहले घर खरीदने वालों को गृह जमा के लिए अपनी सेवानिवृत्ति बचत से 50,000 डॉलर तक निकालने की अनुमति देगी। यह नए घर के ऋण के पहले 650,000 डॉलर पर ब्याज को कर-कटौती योग्य भी बनाएगा।
‘द कोअलिशन’ ने जल और बिजली जैसे घरेलू बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने के लिए पांच अरब डॉलर देने का भी वादा किया है, तथा आवास की मांग को कम करने के लिए आप्रवासन को कम करेगा।
जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर, यह लेबर पार्टी के 43 प्रतिशत उत्सर्जन कटौती लक्ष्य की समीक्षा करेगा, गैस उत्पादन का विस्तार करेगा तथा सात पूर्व कोयला स्थलों पर छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों का निर्माण करेगा।
फैसला: ‘द कोअलिशन’ की आवास और जलवायु नीतियां एकीकृत नहीं हैं। राष्ट्रीय भवन संहिता में बदलावों को स्थिर करने से घर खरीदने की शुरुआती लागत कम हो सकती है, यह अधिक कड़े ऊर्जा-दक्षता मानकों की शुरूआत को रोक सकती है। यह जलवायु समस्या में योगदान देगी और उच्च बिजली बिल को रोक देगी।
‘ ग्रीन्स’ पार्टी
‘ग्रीन्स’ पार्टी का कहना है कि किराए में वृद्धि हर दो साल में दो प्रतिशत तक सीमित होनी चाहिए। यह संघीय सरकार द्वारा एक दशक में 610,000 सार्वजनिक और किफायती घरों के निर्माण पर भी जोर दे रही है। संपत्ति कर में छूट, जैसे कि ‘नेगेटिव गियरिंग’ को वापस ले लिया जाएगा।
जलवायु कार्रवाई के मामले में ग्रीन्स 2030 तक उत्सर्जन में 75 फीसदी कटौती चाहते हैं और सभी नई कोयला और गैस परियोजनाओं पर प्रतिबंध चाहते हैं।
फैसला: ‘ग्रीन्स’ सबसे एकीकृत जलवायु-आवास नीति दृष्टिकोण प्रदान करते हैं। लेकिन इसकी योजना संभवत: व्यवहार्य नहीं है। इसके लिए भारी सार्वजनिक व्यय, महत्वपूर्ण कर सुधार और मौजूदा सरकारी क्षमता से परे साजो समान क्षमताओं की आवश्यकता होगी।
अगली सरकार चाहे जो भी पार्टी बनाए, उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि आवास और जलवायु नीतियां वास्तव में एक ही दिशा में आगे बढ़ें।
द कन्वरसेशन नोमान मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.