scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमविदेशसीआईए प्रमुख खशोगी मामले में पूर्ण सीनेट को ब्रीफ करे : अमेरिकी सीनेटर्स

सीआईए प्रमुख खशोगी मामले में पूर्ण सीनेट को ब्रीफ करे : अमेरिकी सीनेटर्स

सीनेट में अल्पमत नेता चार्ल्स शुमर ने भी कहा कि हास्पेल को पूर्ण सीनेट से मिलना चाहिए.

Text Size:

वाशिंगटन: केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) प्रमुख जीना हास्पेल द्वारा मंगलवार को कुछ चुनिंदा सीनेटर्स को पत्रकार खशोगी हत्या मामले में ब्रीफ करने के बाद कई सीनेटर्स का कहना है कि हास्पेल को इस मुद्दे पर पूर्ण सीनेट को संबोधित करना चाहिए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीआईए निदेशक ने मंगलवार को दो अक्टूबर को हुई खशोगी की हत्या के मामले में कुछ चुनिदा सीनेटर्स को ब्रीफ किया था, जिसके बाद सीनेटर्स ने पूरे सीनेट को इस मामले का विवरण दिए जाने की मांग उठाई.

डेमोक्रेटिक सीनेटर डिक डर्बिन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, ‘मैंने इस दोपहर जो सुना, वह हर सीनेटर को सुनना चाहिए. सीआईए निदेशक हास्पेल को तुरंत पूर्ण सीनेट को ब्रीफ करना चाहिए.’

सीनेट में अल्पमत नेता चार्ल्स शुमर ने भी कहा कि हास्पेल को पूर्ण सीनेट से मिलना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘सीआईए निदेशक को बिना देरी किए पूर्ण सीनेट को ब्रीफ करना चाहिए.’

सीनेटर रैंड पॉल ने कहा कि छोटे समूह को दी गई ब्रीफिंग ‘डीप स्टेट’ का उदाहरण है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हर सीनेटर को क्यों जानना चाहिए कि क्या चल रहा है? यह बेहूदा है.’

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अगले सप्ताह खशोगी मामले में सीआईए हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव को ब्रीफ करेगा लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या सीआईए प्रमुख इसमें शिरकत करेंगी या नहीं.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सिरफिरे हैं : अमेरिकी सीनेटर

अमेरिकी सीनेटरों का कहना है कि अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए की जानकारी के बाद यह अधिक स्पष्ट हो गया है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या में भूमिका थी. बीबीसी के मुताबिक, सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का जमाल खशोगी की हत्या में हाथ है.

साउथ कैरोलिना से सीनेटर लिंडसे ने कहा कि क्राउन प्रिंस को सिरफिरा, सनकी और खतरनाक बताया.

सऊदी अरब ने खशोगी की हत्या में 11 लोगों पर आरोप लगाया है लेकिन इसमें क्राउन प्रिंस की भूमिका से इनकार किया है.

इससे पहले सीआईए की निदेशक जीना हास्पेल ने मंगलवार को खशोगी हत्या मामले में सीनेटर्स को पूर्ण जानकारी दी थी.

सीनेटर ने कहा कि जब तक क्राउन प्रिंस सत्ता में रहेंगे, वह यमन युद्ध में सऊदी अरब की भागीदारी और सऊदी सरकार को हथियारों की बिक्री का समर्थन नहीं कर सकते.

न्यूजर्सी से डेमोकरेट सीनेटर बॉब मेनेन्डेज ने भी इसी सुर में बात कही.

उन्होंने कहा कि अमेरिका को सऊदी अरब को स्पष्ट संदेश देना चाहिए कि इस तरह की गतिविधियां वैश्विक मंच पर स्वीकार्य नहीं है.

एक और सीनेटर बॉब कॉर्कर ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस बात को लेकर मेरे मन में कोई सवाल नहीं है कि हत्या का आदेश एमबीएस (मोहम्मद बिन सलमान) ने दिया था.’

टेनेसी से रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा, ‘यदि वह जूरी के समक्ष पेश होंगे तो 30 मिनट में दोषी सिद्ध हो जाएंगे.’

share & View comments