scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमविदेशचीनी विमान गुआंग्शी क्षेत्र में हुआ क्रैश, 132 लोग थे सवार, राहत-बचाव कार्य जारी

चीनी विमान गुआंग्शी क्षेत्र में हुआ क्रैश, 132 लोग थे सवार, राहत-बचाव कार्य जारी

चीनी मीडिया के मुताबिक, 2010 में पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत के यिचुन में प्लेन क्रैश होने के बाद से चीन में यह पहली हवाई दुर्घटना है. यिचुन दुर्घटना में 44 लोग मारे गए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: सोमवार को 132 यात्रियों को लेकर कुनमिंग से ग्वांगझू जा रहा चीन ईस्टर्न एयरलाइंस का एक विमान गुआंग्शी क्षेत्र में क्रैश हो गया है. दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान जेट बोइंग 737 था.

हताहतों की संख्या और क्रैश होने के पीछे की जानकारी का अभी तक पता नहीं चल पाया है. खबरों के मुताबिक विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाके में क्रैश हुआ है.

बताया जा रहा है कि विमान, एमयू 5735 ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत के कुनमिंग चांगशुई हवाई अड्डे से 13:15 बजे उड़ान भरी थी, और 15:07 बजे दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के ग्वांगझू पहुंचने वाला था लेकिन वो उससे पहले ही घटना का शिकार हो गया.

क्रैश हुए विमान का सोशल मीडिया पर पर एक वीडियो फुटेज डाला गया है जिसमें जंगली इलाके से धुंआ उठता हुआ और कीचड़ भरे पहाड़ी रास्ते पर मलबा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है.

प्लेन में 132 लोग सवार थे जिनमें 123 यात्री और 09 क्रू मेंबर शामिल थे.

सिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, फिलहाल रेस्कयू टीम राहत और बचाव कार्य जारी है.

चीनी मीडिया के मुताबिक, 2010 में पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत के यिचुन में प्लेन क्रैश होने के बाद से चीन में यह पहली हवाई दुर्घटना है. यिचुन दुर्घटना में 44 लोग मारे गए थे.


यह भी पढ़ें- यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा करने के लिए पोलैंड जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन


share & View comments