scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमविदेशचीन के विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी समकक्ष से मुलाकात की, एशिया में ‘गुटीय टकराव’ के खिलाफ आगाह किया

चीन के विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी समकक्ष से मुलाकात की, एशिया में ‘गुटीय टकराव’ के खिलाफ आगाह किया

Text Size:

बीजिंग, 30 मार्च (भाषा) चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बुधवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के साथ बातचीत की।

चीनी विदेश मंत्री ने एशिया में ‘‘गुटीय टकराव’’ के उभरने के प्रति आगाह किया और रेखांकित किया कि इस क्षेत्र के छोटे और मझोले देशों को प्रमुख देशों की प्रतिद्वंद्विता का ‘‘माध्यम या शिकार’’ नहीं बनाया जाना चाहिए।

हाल में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भारत और नेपाल के दौरे से लौटे वांग यी ने बुधवार को कुरैशी से पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत स्थित हेफेई में ‘अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के विदेश मंत्रियों’ के तीसरे दौर की बैठक के दौरान मुलाकात की।

वांग ने कुरैशी से कहा, ‘‘वर्तमान परिस्थितियों में हमें यूक्रेन संकट के नकारात्मक प्रभावों के प्रति विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए।’’

‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक वांग ने कहा, ‘‘हमें शीत युद्ध की मानसिकता को एशिया में फिर से उभरने नहीं देना चाहिए। हमें एशिया में गुटों के टकराव की पुनरावृत्ति नहीं होने देनी चाहिए। हमें इस क्षेत्र के छोटे और मझोले आकार के देशों को प्रमुख देशों की प्रतिद्वंद्विता का शिकार नहीं बनने देना चाहिए।’’

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments