(केजेएम वर्मा)
बीजिंग, 27 फरवरी (भाषा) चीन के नए ‘लॉन्ग मार्च-8 रॉकेट’ ने रविवार को अंतरिक्ष में 22 उपग्रह स्थापित किए। यह एक ही रॉकेट से इतनी अधिक संख्या में उपग्रह अंतरिक्ष में भेजने का चीन का घरेलू रिकॉर्ड है।
सरकारी समाचार शिन्हुआ एजेंसी की खबर के अनुसार, रॉकेट ने दक्षिण हैनान प्रांत में वेनचांग अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण स्थल से बीजिंग के समयानुसार सुबह 11.06 मिनट पर उड़ान भरी। इसके बाद उसने उपग्रहों को उनकी पूर्व निर्धारित कक्षाओं में स्थापित कर दिया।
इन उपग्रहों का इस्तेमाल मुख्यत: वाणिज्यिक ‘रिमोट सेंसिंग’ सेवाओं, समुद्री पर्यावरण निगरानी, जंगलों में आग पर काबू तथा आपदा प्रबंधन के लिए किया जाएगा।
इस मिशन के साथ ही ‘लॉन्ग मार्च रॉकेट’ की 409वीं उड़ान हो गयी है।
‘लॉन्ग मार्च-8’ श्रृंखला के जिस रॉकेट का रविवार को इस्तेमाल किया गया, वह पूर्ववर्ती रॉकेट का संशोधित संस्करण है और यह 48 मीटर ऊंचा और 198 टन वजनी है। इसमें प्रदूषण और हानि रहित नोदक का इस्तेमाल होता है और यह कक्षा में तीन टन वजनी उपग्रह को स्थापित करने की क्षमता रखता है।
मूल स्वरूप की तुलना में संशोधित संस्करण में ‘साइड बूस्टर नहीं है लेकिन यह विभिन्न कक्षाओं में जरूरत के हिसाब से उपग्रहों को स्थापित कर सकता है।
‘लॉन्ग मार्च-8’ चीन की नयी पीढ़ी का प्रक्षेपण रॉकेट है। इसका डिजाइन और निर्माण चीन के ‘एकेडमी ऑफ लान्च व्हीकल टेक्नोलॉजी’ ने किया है। यह चीन की 80 प्रतिशत उपग्रह मिशन जरूरत को पूरा करता है।
रॉकेट के मुख्य कमांडर शीओ युन ने कहा कि ‘लॉन्ग मार्च-8’ श्रृंखला के रॉकेट का निर्माण और परीक्षण वेंगचांग प्रक्षेपण स्थल से बाहर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक बार परीक्षण पूरा होने के बाद ‘लॉन्ग मार्च-8’ को सात दिनों के अंतराल पर प्रक्षेपित किया जा सकेगा और हर साल 50 मिशन को अंजाम देने की क्षमता होगी।
भाषा
धीरज अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.