scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमविदेशचीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग उप मंत्री नियुक्त

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग उप मंत्री नियुक्त

Text Size:

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 27 मई (भाषा) चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग को उप विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। सोमवार को एक आधिकारिक घोषणा में यह जानकारी दी गई।

चुनयिंग (54) मौजूदा पांच उप विदेश मंत्रियों में सबसे युवा और मंत्रालय में शीर्ष पद पर एकमात्र महिला होंगी।

उप विदेश मंत्रियों में, भारत में नियुक्त रहे चीन के पूर्व राजनयिक सुन वेइदोंग भी शामिल हैं।

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्य चुनयिंग उप मंत्री के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले, 2012 से प्रवक्ता और मंत्रालय के मीडिया विभाग की सहायक मंत्री भी रही हैं।

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments