scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमविदेशवैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती पैदा करने की चीन को चुकानी होगी कीमत: पोम्पिओ

वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती पैदा करने की चीन को चुकानी होगी कीमत: पोम्पिओ

पोम्पिओ ने कहा, 'ध्यान अमेरिकियों को सुरक्षित रखने, स्वास्थ्य जोखिम को कम करने और लोगों को ज्यादा से ज्यादा सेहतमंद रखने तथा इस अर्थव्यवस्था को पुन: जीवित करने पर है.'

Text Size:

वाशिंगटन: कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के लिए चीन को दोष देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि उसने अपने पास उपलब्ध सूचना साझा न कर वैश्विक तथा अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती उत्पन्न की है और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी को इसकी कीमत चुकानी होगी.

चीन को कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से निपटने के अपने तरीके में पारदर्शिता नहीं दिखाने के कारण दुनिया भर के देशों से आलोचना झेलनी पड़ रही है.

पूरी दुनिया में कोरोनावायरस महामारी 190,870 से अधिक लोगों की जान ले चुकी है. इस बीमारी से अमेरिका में सर्वाधिक करीब 50,000 लोग दम तोड़ चुके हैं.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन उन खबरों को देख रहा है जिनमें दावा किया जा रहा है कि कोरोनावायरस दुनिया में फैलने से पहले वुहान की विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला से निकला है.

पोम्पिओ ने बृहस्पतिवार रात फॉक्स न्यूज से साक्षात्कार में कहा, ‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने यहां जो किया उसके लिए उसे कीमत चुकानी होगी, अमेरिका की तरफ से तो निश्चित तौर पर. मुझे नहीं पता कि यह किस रूप में होगा.’


यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने कहा- सेंट्रल विस्टा और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर रोक लगाए सरकार, राहुल गांधी ने डीए काटने को बताया असंवेदनशील निर्णय


हालांकि, उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि फिलहाल ध्यान चीन पर नहीं है बल्कि अमेरिकी प्रशासन का लक्ष्य वायरस को नियंत्रित करना और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाना है.

पोम्पिओ ने कहा, ‘ध्यान अमेरिकियों को सुरक्षित रखने, स्वास्थ्य जोखिम को कम करने और लोगों को ज्यादा से ज्यादा सेहतमंद रखने तथा इस अर्थव्यवस्था को पुन: जीवित करने पर है.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन मुझे पूरा भरोसा है. मैं दुनिया भर के कारोबारी लोगों से बात कर रहा हूं. मैं आम नागरिकों से बात कर रहा हूं— उन लोगों से जिन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में अपनी जान को जोखिम में डाला है. उन्हें पता है कि यह चीन के वुहान से उभरे वायरस का नतीजा है और उन्हें पता है कि चीन सरकार ने वह सब नहीं किया जो उसे करना चाहिए था. इसके लिए कीमत चुकानी होगी.’

share & View comments