scorecardresearch
Friday, 17 October, 2025
होमविदेशचीन ने शीर्ष सैन्य जनरल के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच की, नौ वरिष्ठ अधिकारियों को दंडित किया

चीन ने शीर्ष सैन्य जनरल के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच की, नौ वरिष्ठ अधिकारियों को दंडित किया

Text Size:

बीजिंग, 17 अक्टूबर (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने सेना के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का सार्वजनिक रूप से खुलासा करते हुए शुक्रवार को कहा कि चीन के दूसरे शीर्ष सैन्य जनरल के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच की जा रही है, जबकि नौ वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को अनुशासन के उल्लंघन और कर्तव्य-संबंधी लापरवाही बरतने के अपराधों के लिए दंडित किया गया है।

सेना के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल झांग शियाओगांग ने यहां मीडिया को बताया कि केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के उपाध्यक्ष और 24-सदस्यीय पोलित ब्यूरो के सदस्य हे वेइदोंग को सत्तारूढ़ ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना’ (सीपीसी) और सेना से निष्कासित कर दिया गया है।

हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, जनरल हे वेइदोंग वर्तमान पोलित ब्यूरो (कम्युनिस्ट पार्टी की निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था) के पहले सेवारत सदस्य हैं, जिन्हें इस तरह की जांच का सामना करना पड़ा है।

झांग ने कहा कि इसके अलावा, नौ उच्च पदस्थ अधिकारियों के खिलाफ भी जांच की गई और उन्हें दंडित किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘जांच के बाद यह पाया गया कि इन नौ व्यक्तियों ने पार्टी अनुशासन का गंभीर उल्लंघन किया है और कथित तौर पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने जैसे गंभीर अपराध किए हैं।’’

झांग ने कहा, ‘‘इसमें शामिल रकम बहुत बड़ी है, अपराधों की प्रकृति बेहद गंभीर है और इसका प्रभाव बेहद नकारात्मक है।’’

सीएमसी का नेतृत्व राष्ट्रपति शी चिनफिंग करते हैं। अन्य देशों की सशस्त्र सेनाओं के विपरीत, चीनी सेना सरकार के अधीन नहीं, बल्कि सीपीसी के अधीन काम करती है।

सत्ता में पिछले 12 वर्षों में शी ने भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की, जिसके तहत 10 लाख से अधिक अधिकारियों और सेना के कई शीर्ष अधिकारियों को दंडित किया गया।

हे वेइदोंग के अलावा, जांच के दायरे में आने वाले अन्य शीर्ष सैन्य अधिकारियों में सीएमसी के पूर्व सदस्य मियाओ हुआ, मियाओ के उप और पूर्व कार्यकारी हे होंगजुन और सीएमसी संयुक्त ऑपरेशन कमान सेंटर के पूर्व कार्यकारी उप निदेशक वांग शियुबिन शामिल हैं।

भाषा देवेंद्र सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments