scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशभूकंप राहत को लेकर चीन ने तुर्की को 6 मिलियन डालर की आपातकालीन मदद की पेशकश की

भूकंप राहत को लेकर चीन ने तुर्की को 6 मिलियन डालर की आपातकालीन मदद की पेशकश की

सरकारी ब्रॉडकास्ट सीसीटीवी के मुताबिक तुर्की को राहत मदद के लिए चीन आपातकालीन सहायता में 40 मिलियन युआन (5.9 मिलियन अमरीकी डालर) की पहली किश्त देगा.

Text Size:

बीजिंग (चीन) : चीन मंगलवार को भूकंप राहत को लेकर तुर्की को 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पेशकश की है. सरकारी ब्रॉडकास्ट सीसीटीवी से यह जानकारी सामने आई है.

तुर्की और सीरिया से बातचीत कर चीन वहां लोगों के प्रति शोक संवेदना जाहिर की और लोगों के मारे जाने और संपत्ति के नुकसान पर चिंता जताई, चीन अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी के एक प्रवक्ता ने ये बातें कही.

सीसीटीवी के मुताबिक तुर्की को राहत मदद के लिए चीन आपातकालीन सहायता में 40 मिलियन युआन (5.9 मिलियन अमरीकी डालर) की पहली किश्त देगा.

इसमें कहा गया है कि चीन का रेड क्रॉस तुर्की और सीरिया को 200,000 अमेरिकी डॉलर की आपातकालीन सहायता देगा.

इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने सोमवार को भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया के लिए 11 मिलियन अमरीकी डालर की सहायता की घोषणा की, सीएनएन ने यह खबर दी है.

दोनों नेताओं ने विनाशकारी भूकंप के पीड़ितों के लिए संयुक्त रूप से कुल 11.5 मिलियन अमरीकी डालर की सहायता देने की बात कही है.

कैनबरा में मंगलवार को एक संयुक्त न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान, अल्बनीस ने कहा कि देश रेड क्रॉस, रेड क्रीसेंट और मानवीय एजेंसियों के माध्यम से मानवीय सहायता में 10 मिलियन अमरीकी डालर की शुरुआती मदद प्रदान करेगा.

उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया की सहायता उन लोगों को ध्यान रखेगी, जिन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है.’

सीएनएन ने रिपोर्ट के मुताबिक इस बीच, हिपकिंस, जो ऑस्ट्रेलिया की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं, ने कहा कि वेलिंगटन 1.5 मिलियन अमरीकी डालर का योगदान देगा.

न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री नानिया महुता ने एक बयान में कहा, ‘मानवीय मदद तुर्की रेड क्रीसेंट और सीरियन अरब रेड क्रीसेंट की टीमों को आवश्यक राहत सामग्री जैसे खाद्य आपूर्ति, टेंट और कंबल वितरित करने और जीवन रक्षक मेडिकल सहायता और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने में मदद करेगा.’

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों और एजेंसियों के मुताबिक, तुर्की और सीरिया में सोमवार तड़के 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद 4,300 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों घायल हुए हैं.

दोनों देशों में हजारों इमारतें ढह गईं और सहायता एजेंसियां ​​विशेष रूप से उत्तर-पश्चिमी सीरिया के बारे में चिंतित हैं, जहां 40 लाख से अधिक लोग पहले से ही मानवीय सहायता पर निर्भर थे.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप, 100 से अधिक वर्षों में इस क्षेत्र में आने वाले सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक है, तुर्की के गजियांटेप प्रांत में नूरदगी से 23 किलोमीटर (14.2 मील) पूर्व में 24.1 किलोमीटर (14.9 मील) की गहराई में आया था.

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, दक्षिणी तुर्की में स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद से कम से कम 100 आफ्टरशॉक्स 4.0 या उससे अधिक के आंके गए हैं.

जैसे-जैसे ऑरिजनल भूकंप का समय बढ़ता है, आफ्टरशॉक्स का आना कम होता जाता है.

हालांकि, 5.0 से 6.0 से अधिक आफ्टरशॉक्स अभी भी होने की संभावना है जो अतिरिक्त नुकसान का जोखिम लाएंगे. यह बचाव दल और बच गए लोगों के लिए निरंतर खतरा बना रहता है.

आफ्टरशॉक्स फॉल्ट ज़ोन के साथ 300 किलोमीटर (186 मील) से अधिक तक फैला हुआ है, जो दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर है और सीरिया के साथ सीमा से मालट्या प्रांत तक फैला हुआ है.

कड़ी सर्दी और हैजा के प्रकोप के बीच, संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, उत्तर पश्चिमी सीरिया में लाखों लोग – ज्यादातर महिलाएं और बच्चे – आपदा से पहले ही मानवीय सहायता की ‘सख्त जरूरत’ में थे. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के अनुसार, तुर्की ने हाल के वर्षों में लगभग 3.5 मिलियन सीरियाई शरणार्थियों को पनाह दी है, वाशिंगटन पोस्ट ने रिपोर्ट के मुताबिक उनमें से कई अब भूकंप से तबाह हो गए हैं.


यह भी पढ़ें: ‘बुरे वक्त में होती है सच्चे दोस्त की पहचान’, तुर्की की मदद के लिए भारत से रवाना हुई NDRF और मेडिकल टीम


 

share & View comments