scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमविदेशभारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष बढ़ने पर चीन ने अब तक नहीं दी प्रतिक्रिया

भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष बढ़ने पर चीन ने अब तक नहीं दी प्रतिक्रिया

Text Size:

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, सात मई (भाषा) चीन अपने मित्र देश पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए हवाई हमलों के बाद पैदा हुई स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

बुधवार को चीन के आधिकारिक मीडिया ने हवाई हमलों पर नयी दिल्ली और इस्लामाबाद दोनों तरफ की खबरें दिखाईं। हालांकि, चीन की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।

विदेश मंत्रालय अपराह्न करीब तीन बजे मीडिया को संबोधित कर सकता है।

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वितीय विश्व युद्ध में सोवियत संघ की विजय की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए बुधवार को चार दिवसीय यात्रा पर रूस के लिए रवाना होने वाले हैं।

शी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी बातचीत करेंगे, जिनके साथ उनके घनिष्ठ व्यक्तिगत संबंध है।

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान के सहयोगी चीन ने इसकी निंदा करते हुए हमले की निष्पक्ष और त्वरित जांच करने का आह्वान किया था।

पिछले कुछ दिनों में दोनों देशों ने कूटनीतिक संपर्क भी बढ़ाया है।

वहीं, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने 27 अप्रैल को चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी से फोन पर बात की थी।

पाकिस्तान में चीनी राजदूत जियांग जैदोंग ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की।

डार के साथ अपनी बातचीत में, वांग ने कहा कि चीन घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद से लड़ना पूरी दुनिया की साझा जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि चीन जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच का समर्थन करता है, क्योंकि यह संघर्ष भारत या पाकिस्तान के मौलिक हितों के लिए सही नहीं है और न ही क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए।

वांग ने कहा, ‘‘चीन पाकिस्तान की जायज सुरक्षा चिंताओं को पूरी तरह समझता है और पाकिस्तान की संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा करने में उसका समर्थन करता है।’’

भाषा खारी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments