नई दिल्ली: चीन की सख्त कोविड-19 नीति के खिलाफ शनिवार रात से चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में तेज विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोग सरकार की जीरो कोविड नीति के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं और चीनी सरकार द्वारा द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
शनिवार को देश भर में कोरोना महामारी संबंधित प्रतिबंधों में ढील देने के लिए बड़ी संख्या में चीनी नागरिक सड़कों पर उतरे. विरोध का सबसे अधिक असर शंघाई शहर में देखा गया. डीडब्ल्यू न्यूज ईस्ट एशिया के संवाददाता विलियम यांग द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के अनुसार, ‘उरुमकी रोड’ पर लोगों ने शी जिनपिंग की अगुवाई वाली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने ‘कम्युनिस्ट पार्टी हटाओ’ और ‘कम्युनिस्ट पार्टी, पद छोड़ो’ के नारे लगाए. लोगों का गुस्सा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर भी फूटा. ‘शी जिनपिंग, पद छोड़ो’ के नारे भी लोगों के द्वारा लगाए गए.
Incredible footage from #China’s #Shanghai, where countless people gathered at a road called “#Urumqi road,” chanting a slogan “Step down, the Communist Party” very loudly. https://t.co/6YBpfbxsox
— William Yang (@WilliamYang120) November 26, 2022
शंघाई में विरोध प्रदर्शन संबधित एक ट्वीट में विलियम यांग ने कहा कि अनगिनत लोग उरुमकी रोड पर एकत्र हुए और नारे लगाए, ‘मुझे पीसीआर टेस्ट नहीं चाहिए, मुझे आजादी चाहिए.’
विलियम यांग ने लिखा, ‘उरुमकी रोड’ पर लोगों ने शिनजियांग में भी लॉकडाउन खत्म करने का आह्वान किया.’
उन्होंने कहा कि शंघाई में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई. पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को अंत में घेर लिया और कुछ महिलाओं को कथित तौर पर गिरफ्तार भी किया गया.
चीनी सरकार कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कोविड 19 नीति का पालन कर रही है. सरकार द्वारा महामारी को रोकने के लिए बनाए गए नियमों में सख्त लॉकडाउन, यात्रा पर प्रतिबंध, सामूहिक परीक्षण आदि शामिल है.
विलियम यांग के अलावा द नेशनल की वरिष्ट संवाददाता जॉयस करम ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें लोग सरकार की जीरो कोविड नीति के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. करम लिखती हैं, ‘चीन के सबसे बड़े शहर में कोविड प्रतिबंधों और सरकारी नियमों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.’
SHANGHAI: Rare protests erupt in #China’s largest city over Covid restrictions & gov. rules. “We want freedom” the crowd chants in this video from Wulumuqi road tonight: pic.twitter.com/aHEtDQV42a
— Joyce Karam (@Joyce_Karam) November 26, 2022
इससे पहले शुक्रवार को चीन के शहर उरुमकी में एक गगनचुंबी इमारत में आग लग गई थी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. इस इमारत में कई लोगों को जीरो कोविड नीति के तहत क्वारंटाइन में रखा गया था. इस घटना के बाद से ही लोगों का सरकार के प्रति गुस्सा भड़क गया और लोग सरकार की जीरो कोविड नीति के खिलाफ आवाज उठाने लगे.
Ten people killed & nine others injured after a fire broke out at a 21-floor residential building in Urumqi, capital of Northwest China’s Xinjiang Uygur Autonomous Region Thu night. Treatment of the injured and further investigation are underway: China's Global Times
— ANI (@ANI) November 25, 2022
लोगों का मानना है कि आग से बचाव इसलिए देर से शुरू हुई क्योंकि शहर में लॉकडाउन लगा था. शुक्रवार रात से ही सोशल मीडिया में कई ऐसे वीडियो शेयर हुए जिसमें लोग सड़क मार्च करते हुए ‘लॉकडाउन खत्म करे’ के नारे लगाकर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: इमरान खान बोले- वजीराबाद में तीन हमलावरों ने मेरी हत्या की कोशिश की