scorecardresearch
Saturday, 29 March, 2025
होमविदेशChina ने व्यापार संबंधी टिप्पणी के बाद अमेरिका पर ‘दबाव की कूटनीति’ का आरोप लगाया

China ने व्यापार संबंधी टिप्पणी के बाद अमेरिका पर ‘दबाव की कूटनीति’ का आरोप लगाया

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष से कहा था कि अमेरिका चीन के आर्थिक दबाव के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मैदान में अकेला नहीं छोड़ेगा.

Text Size:

बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को अमेरिका विदेश मंत्री के बयान पर ऐतराज जताते हुए वाशिंगटन पर ‘‘दबाव की कूटनीति’’ का आरोप लगाया.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष से कहा था कि अमेरिका चीन के आर्थिक दबाव के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मैदान में अकेला नहीं छोड़ेगा.

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने अमेरिका पर अपने ‘रणनीतिक लक्ष्यों’ को हासिल करने के लिए आर्थिक प्रतिबंध लगाने और अन्य देशों को ऐसा करने के लिए मजबूत करने का आरोप लगाया.

हुआ ने कहा कि चीन के दूरसंचार और अन्य उच्च तकनीक वाले उद्योग अब अमेरिका के ‘आर्थिक दबाव’ का शिकार हो रहे हैं, खासतौर से हुवावेई और जेडटीई जैसी कंपनियां, जिन्होंने अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना किया है.

हुआ ने एक दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दबाव की कूटनीति अमेरिका की विशेषता है, जबकि अब उनके देश में भी ऐसे लोगों की संख्या बढ़ रही है जो चीन के साथ मज़बूत बातचीत और सहयोग चाहते हैं.

share & View comments