scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमविदेशप्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना एससीओ बैठक में भाग लेने के लिए हांगझोऊ पहुंचे

प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना एससीओ बैठक में भाग लेने के लिए हांगझोऊ पहुंचे

Text Size:

बीजिंग, 21 अप्रैल (भाषा) भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के प्रधान न्यायाधीशों की 20वीं बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार को हांगझोऊ पहुंचे।

शंघाई में वाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि न्यायमूर्ति खन्ना का स्वागत चीन के ‘सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट’ के कार्यकारी उप मुख्य न्यायाधीश डेंग शियमिंग और शंघाई में भारत के महावाणिज्य दूत प्रतीक माथुर ने किया।

चीन 10 सदस्यीय समूह की अध्यक्षता कर रहा है।

इससे पहले, चीन ने घोषणा की थी कि इस वर्ष का शिखर सम्मेलन तियानजिन में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शिखर सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है।

एससीओ में 10 सदस्य देशों में चीन, रूस, भारत, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस शामिल हैं।

भाषा आशीष अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments