scorecardresearch
Tuesday, 12 November, 2024
होमविदेशपुतिन से संबंध को लेकर चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक पर ब्रिटेन में प्रतिबंध

पुतिन से संबंध को लेकर चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक पर ब्रिटेन में प्रतिबंध

Text Size:

लंदन, 10 मार्च (भाषा) दुनिया के सबसे धनवान लोगों में शामिल और ब्रिटेन में चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक रोमन अब्रामोविच को बृहस्पतिवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ संबंधों को लेकर रूस के कारोबारियों के खिलाफ ब्रिटिश सरकार की प्रतिबंधितों की सूची में डाल दिया गया।

ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि 11 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक अब्रामोविच उन सात रूसी धनवान लोगों की नयी सूची में शामिल हैं जिनके कारोबार और संपर्क रूस से जुड़े हैं।

ब्रिटेन में इन कारोबारियों की संपत्तियों पर रोक लगा दी जाएगी और उनके ब्रिटेन यात्रा करने पर पाबंदी होगी। ब्रिटेन के किसी नागरिक या कंपनी को उनके साथ कारोबार करने की अनुमति नहीं होगी।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘‘यूक्रेन पर पुतिन के हमले का समर्थन करने वाले लोगों को कोई सुरक्षित पनाह नहीं मिल सकती।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज की पाबंदियां यूक्रेन की जनता को ब्रिटेन के अडिग समर्थन की दिशा में ताजा कदम है।’’

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments