scorecardresearch
Thursday, 28 November, 2024
होमविदेशपाकिस्तानी हथियार कार्यक्रम को मदद मुहैया कराने को लेकर पांच लोगों के खिलाफ अमेरिका में आरोप तय

पाकिस्तानी हथियार कार्यक्रम को मदद मुहैया कराने को लेकर पांच लोगों के खिलाफ अमेरिका में आरोप तय

पांचों लोगों पर पाकिस्तान के रावलपिंडी में 'बिजनेस वर्ल्ड' नामक कंपनी चलाने का आरोप है.

Text Size:

वाशिंगटन : पाकिस्तान के परमाणु हथियार कार्यक्रम के लिए अमेरिकी उत्पाद अवैध रूप से खरीदने वाले एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को चलाने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं.

सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन डेमेर्स ने एक बयान में कहा, ‘बचावकर्ताओं ने उन संस्थाओं को अमेरिकी वस्तुओं की तस्करी की, जिन्हें पाकिस्तान के हथियार कार्यक्रम के साथ संबंधों के कारण अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा समझा जाता है.’

न्याय मंत्रालय ने बताया कि ग्रैंड जूरी ने इन पांच लोगों के खिलाफ आरोप तय किए. आरोपियों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. इन पांचों लोगों पर पाकिस्तान के रावलपिंडी में ‘बिजनेस वर्ल्ड’ नामक कंपनी चलाने का आरोप है.

आरोपियों की पहचान पाकिस्तान के मोहम्मद कामरान वली (41), कनाडा के मोहम्मद एहसान वली (48) और हाजी वली मोहम्मद शेख (82), हांगकांग के अशरफ खान मोहम्मद और इंग्लैंड के अहमद वहीद (52) के रूप में की गई है.

आरोपियों पर अंतरराष्ट्रीय आपात आर्थिक शक्ति अधिनियम और निर्यात नियंत्रण सुधार अधिनियम के उल्लंघन का षड्यंत्र रचने का आरोप है.

share & View comments