scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशसीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में सीजीएसटी के संयुक्त आयुक्त को पकड़ा

सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में सीजीएसटी के संयुक्त आयुक्त को पकड़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नागपुर में केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के एक संयुक्त आयुक्त और एक चार्टर्ड एकाउंटेंट को कथित रूप से चार लाख रुपये की रिश्वत के लेनदेन के मामले में बृहस्पतिवार को पकड़ा।

सीबीआई ने संयुक्त आयुक्त मुकुल पाटिल और सीए हेमंत राजनडेकर को उस समय हिरासत में लिया जब वे कथित रूप से एक कारोबारी की कंपनी के कर संबंधी मामले का समाधान करने के लिए उससे रिश्वत ले रहे थे।

कारोबारी ने सीबीआई से शिकायत की थी और एजेंसी ने जाल बिछाकर आरोपियों को रिश्वत मांगते और लेते हुए पकड़ लिया।

भाषा वैभव संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments