काठमांडू: नेपाल सरकार के स्वामित्व वाली जमीन के एक टुकड़े का मालिकाना हक लेने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने और सरकारी खजाने को 5.4 करोड़ नेपाली रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक भारतीय नागरिक के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
कमीशन फॉर इन्वेस्टिगेशन ऑफ अब्यूज ऑफ ऑथोरिटी (सीआईएए) ने अनूप मेहरा के खिलाफ बृहस्पतिवार को एक मामला दर्ज किया और 5.54 करोड़ नेपाली रुपये चुकाने की मांग की.
सीआईएए के प्रवक्ता भोला दहल के अनुसार, मेहरा पर नेपाल सरकार के स्वामित्व वाली जमीन के एक टुकड़े को फर्जी दस्तावेजों के जरिये बेचकर संपत्ति अर्जित करने और सरकार को 5.4 करोड़ नेपाली रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाने का आरोप है.
मेहरा ने अपने पक्ष में एक फर्जी दस्तावेज तैयार करने और जमीन का मालिकाना हक लेने के लिए नवलपारसी के भूमि सुधार कार्यालय के प्रमुख को भी प्रभावित किया था. इसके बाद उसने जमीन के टुकड़े को तीसरे पक्ष को बेच दिया.
सीआईएए में सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने वाले भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप में मेहरा के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है. हालांकि भारतीय नागरिक अभी फरार है.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें : ‘उसकी जीभ निकाल लेनी चाहिए’ से लेकर ‘गंदी फिल्में देखते हैं’ तक— नीतीश के बयान पर किसने क्या कहा?