scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमविदेशकनाडा ने मुंबई में नए महावाणिज्य दूत की नियुक्ति की

कनाडा ने मुंबई में नए महावाणिज्य दूत की नियुक्ति की

Text Size:

ओटावा, एक अगस्त (भाषा) कनाडा ने जेफ डेविड को मुंबई में महावाणिज्य दूत नियुक्त किया है।

पिछले साल अक्टूबर में भारत द्वारा अपने राजदूत और पांच अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने और इतने ही कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने के बाद यह भारत में देश के किसी राजनयिक की पहली नियुक्ति है।

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने बुधवार को घोषणा की कि डेविड मुंबई में महावाणिज्य दूत बनेंगे।

डेविड अफगानिस्तान और चीन में सेवा दे चुके हैं। वह डिएड्रा केली की जगह लेंगे, जिन्होंने 2023 में भारत छोड़ दिया था।

यह घटनाक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जून में अल्बर्टा के कैनिस्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अपने कनाडाई समकक्ष मार्क कार्नी से मुलाकात के कुछ हफ्ते बाद हुआ है। मई 2025 में कार्नी के पदभार ग्रहण करने के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी।

दोनों नेताओं ने दोनों देशों में नागरिकों और व्यवसायों को नियमित सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से नए उच्चायुक्तों की नियुक्ति पर सहमति व्यक्त की।

सितंबर 2023 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 18 जून, 2023 को सरे शहर में एक गुरुद्वारे के बाहर हुई सिख चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘‘संभावित’’ संलिप्तता का आरोप लगाया था, जिसके बाद भारत और कनाडा के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए थे।

भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को ‘‘बेतुका’’ और ‘‘बेबुनियाद’’ बताते हुए दृढ़ता से खारिज कर दिया था।

पिछले साल अक्टूबर में भारत ने छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था और घोषणा की थी कि वह अपने उच्चायुक्त संजय वर्मा और ‘‘निशाना’’ बनाए गए अन्य अधिकारियों को कनाडा से वापस बुला रहा है। भारत ने कनाडा के उन आरोपों को दृढ़ता से खारिज कर दिया था, जिनमें राजदूत को निज्जर की हत्या की जांच से जोड़ा गया था।

भारत ने ट्रूडो सरकार पर कनाडा की धरती से खालिस्तानी समर्थक तत्वों को काम करने की अनुमति देने का आरोप लगाया था।

अर्थशास्त्री और राजनीति में नए नवेले कार्नी ने ट्रूडो की जगह ली है।

ट्रूडो के पद से हटने के बाद भारत ने कहा कि उसे ‘‘पारस्परिक विश्वास और संवेदनशीलता’’ के आधार पर कनाडा के साथ संबंधों में फिर से सुधार होने की उम्मीद है।

भाषा सुरभि दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments