scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमविदेशसीमा पार आतंकवाद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा बाइडेन प्रशासन, अमेरिका-भारत संबंध मजबूत करना होगी प्राथमिकता: प्रचार टीम

सीमा पार आतंकवाद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा बाइडेन प्रशासन, अमेरिका-भारत संबंध मजबूत करना होगी प्राथमिकता: प्रचार टीम

टीम ने कहा कि (पूर्व राष्ट्रपति बराक) ओबामा-बाइडेन प्रशासन के दौरान अमेरिका और भारत ने हर देश और पूरे क्षेत्र में आतंकवाद से लड़ने के लिए सहयोग मजबूत किया था, इसे जारी रखेंगे.

Text Size:

वाशिंगटन: डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के चुनाव अभियान दल ने कहा कि उनके प्रशासन में दक्षिण एशिया में आतंकवाद बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा और अमेरिका-भारत के संबंधों को मजबूत करना उनकी उच्च प्राथमिकता रहेगी.

बाइडेन के चुनाव प्रचार अभियान दल ने कहा, ‘हमारा मानना है कि भारत और अमेरिका एक स्वाभाविक साझेदार हैं और सत्ता में आने पर भारत-अमेरिका के संबंधों को लगातार मजबूत बनाना हमारे प्रशासन की उच्च प्राथमिकता होगी.’

उसने कहा, ‘बाइडेन और हैरिस प्रशासन में दक्षिण एशिया, सीमा पार या अन्य आतंकवाद बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा. हमारा प्रशासन रक्षा और आतंकवाद विरोधी साझेदार के रूप में भारत की क्षमताओं को मजबूत करने के लिए काम करेगा.’

भारतीय-अमेरिकी कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं.

अभियान दल ने कहा, ‘(पूर्व राष्ट्रपति बराक) ओबामा-बाइडेन प्रशासन के दौरान अमेरिका और भारत ने हर देश और पूरे क्षेत्र में आतंकवाद से लड़ने के लिए अपने सहयोग को मजबूत किया और अगर हम सत्ता में आए तो, बाइडेन-हैरिस प्रशासन भी यह प्रयास जारी रखेगा.’

दक्षिण एशिया और अन्य जगहों पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की खतरनाक स्थितियों के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए, बाइडेन ने कहा कि सत्ता में आने पर उनका प्रशासन दुनिया भर के शरणार्थियों के लिए आशा की एक किरण के रूप में खड़े होने के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता को एक नया रूप देगा.

अमेरिका में 3 नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं.

share & View comments