न्यूयॉर्क, तीन नवंबर (भाषा) अमेरिका के कैलिफोर्निया में पिछले महीने हुए जानलेवा सड़क हादसे के मामले में नयी जानकारी सामने आई है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि भारतीय मूल का ट्रक चालक हादसे के वक्त नशे में नहीं था, जैसा कि शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था। हालांकि, अब भी लापरवाही से हत्या का मामला दर्ज है।
युबा सिटी निवासी 21 वर्षीय जशनप्रीत सिंह को 21 अक्टूबर को ‘नशे की हालत में गाड़ी चलाने’ के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। उस पर आरोप है कि उसके लापरवाही से ट्रक चलाने के कारण हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
पिछले हफ्ते दर्ज की गई नयी शिकायत में कहा गया है कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, जशनप्रीत सिंह के रक्त में किसी भी तरह का नशीला पदार्थ नहीं पाया गया।
सैन बर्नार्डिनो काउंटी जिला अटॉर्नी कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, “हालांकि, मामला अब भी लापरवाही से हत्या का ही रहेगा।”
भाषा खारी वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
