scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमविदेशब्रूस विल्स का सबसे खराब प्रदर्शन का पुरस्कार रद्द किया गया

ब्रूस विल्स का सबसे खराब प्रदर्शन का पुरस्कार रद्द किया गया

Text Size:

लॉस एंजिलिस, एक अप्रैल (भाषा) गोल्डन रास्पबेरी पुरस्कार के आयोजकों ने घोषणा की है कि उन्होंने ब्रूस विल्स के अफासिया से ग्रस्त होने और अभिनय से उनके संन्यास लेने की सूचना मिलने के बाद हॉलीवुड स्टार के लिए घोषित हालिया पुरस्कार को वापस ले लिया है।

गोल्डन रास्पबेरी पुरस्कार (राजीज) हर साल सबसे खराब फिल्मों को दिया जाता है। एंटरटेंमेंट वीकली के अनुसार, 2021 में विल्स को सबसे खराब प्रदर्शन का पुरस्कार दिया गया था।

राजीज के सह-संस्थापक जॉन जे. बी. विल्सन और मो मर्फी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘बहुत सोचने-समझने के बाद राजीज ने ब्रूस विल्स को दिए गए राजीज अवार्ड को वापस लेने का फैसला किया है।’’

ब्रूस विल्स को अफासिया की समस्या है जिसमें व्यक्ति गूंगा (मूक) नहीं होने के बावजूद बोल नहीं पाता है।

भाषा अर्पणा नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments