scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमविदेश‘गलत तरीके से आएंगे तो रहना मुश्किल हो जाएगा’, ब्रिटिश PM की अप्रवासियों को चेतावनी, कानून लाएंगे

‘गलत तरीके से आएंगे तो रहना मुश्किल हो जाएगा’, ब्रिटिश PM की अप्रवासियों को चेतावनी, कानून लाएंगे

ब्रिटिश पीएम ने कहा, ‘अवैध रूप से ब्रिटेन में रहना उचित नहीं है. यह ब्रिटिश टैक्सपेयर के लिए सही नहीं है. यह बिल्कुल ठीक बात नहीं है कि कोई यहां अवैध तरीके से आए और गलत काम करे. हम इसकी इजाजत नहीं दे सकते.’

Text Size:

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने एक साक्षात्कार के दौरान अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे देश की सीमा को पार करने वाले प्रत्येक अवैध अप्रवासी को निर्वासित करना शुरू कर देंगे और उन्हें देश में रहने के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं देंगे.

साक्षात्कार के दौरान ब्रिटिश पीएम ने कहा कि ब्रिटेन को यूरोप से अपनी सीमाओं को पार करने वाले अप्रवासियों के एक स्थिर प्रवाह का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक सुनक की सरकार इस सप्ताह के अंत में अवैध अप्रवासन पर नकेल कसने वाले कानून को लाने पर काम रही है.

इसी साल प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पड़ोसी देश फ्रांस के साथ ब्रिटेन की समुद्री सीमाओं में हो रहे अवैध मार्गों को खत्म करने का मामला उठाया था. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने अप्रवासियों से कहा था कि आप अवैध तरीके से हमारे देश में आने की कोशिश न करें, अगर आप इस तरीके से यहां आते हैं तो आपका यहां रहना मुश्किल होगा.

ब्रिटिश सरकार लंबे समय से ब्रिटेन में शरण चाहने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि की समस्या से निपटने की कोशिश कर रही है.

ब्रिटिश पीएम ने कहा, ‘अवैध रूप से ब्रिटेन में रहना उचित नहीं है. यह ब्रिटिश टैक्सपेयर के लिए सही नहीं है. यह बिल्कुल ठीक बात नहीं है कि कोई यहां अवैध तरीके से आए और गलत काम करे. हम इसकी इजाजत नहीं दे सकते. मैं अवैध तरीके से आने वाले नावों को रोकने के लिए संकल्पित हूं.’

यूके में अवैध अप्रवासियों को सीमा पार करने के बाद रहने देने की अनुमति देने के लिए कानून है. आमतौर पर, प्रवासियों को रहने की अनुमति तब दी जाती है जब उनका मामला कहीं चल रहा होता है, लेकिन नया कानून ऐसे प्रवासियों को शरण देने से रोकेगा.

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वास्तव में सरकार शरण चाहने वालों के अधिकारों को सीमित करने का प्रस्ताव कैसे कर रही है.


यह भी पढ़ें: ‘वजीराबाद में हत्या के प्रयास के पीछे सत्ता में बैठे लोगों का हाथ है’ – इमरान खान का पाकिस्तानी PM पर आरोप


 

share & View comments