scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमविदेशकर कटौती के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को सर्वेक्षणों में मामूली बढ़त मिली

कर कटौती के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को सर्वेक्षणों में मामूली बढ़त मिली

Text Size:

लंदन, 24 नवंबर (भाषा) इस सप्ताह बजट में कुछ कर कटौती की घोषणा किए जाने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी को सर्वेक्षण में थोड़ी बढ़त मिली है।

बुधवार को संसद में ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरेमी हंट द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद ‘द टाइम्स’ के लिए किए गए यूगोव सर्वेक्षण के अनुसार, सुनक के नेतृत्व वाले कंजर्वेटिव नेताओं की लोकप्रियता रेटिंग बढ़कर 25 प्रतिशत तक हो गई है जो पिछले सप्ताह के आंकड़ों से चार अंक अधिक, तथा हाल के सप्ताहों में पार्टी की उच्चतम रेटिंग है।

विपक्षी लेबर पार्टी अपनी मजबूत बढ़त पर कायम है और उसकी 44 प्रतिशत रेटिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सर्वेक्षण में कहा गया है, ‘‘लेबर पार्टी अभी भी सरकार पर 19 अंकों की मजबूत बढ़त बनाए हुए है। सर्वेक्षण से पता चलता है कि अधिकतर मतदाताओं को विश्वास नहीं है कि हंट द्वारा घोषित उपाय उन्हें या देश को भौतिक रूप से बेहतर बनाएंगे।’’

सर्वेक्षणों में कई महीनों तक पिछड़ने के बाद अतिरिक्त बढ़त हालांकि कम है, लेकिन इसका कंजर्वेटिव नेताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा।

ऐसी कुछ अटकलें हैं कि सुनक अगले वित्तीय कार्यक्रम, जो मार्च 2024 के लिए निर्धारित है, को भुनाने के लिए अगले साल की शरद ऋतु में व्यापक रूप से उम्मीद से पहले इसे लाने का फैसला कर सकते हैं।

आम चुनाव का समय जनवरी 2025 है, लेकिन इस बात की बहुत कम संभावना है कि सुनक चुनाव को अगले साल से अधिक विलंबित करना चाहेंगे।

यूगोव में यूरोपीय राजनीतिक और सामाजिक अनुसंधान मामलों के प्रमुख एंथनी वेल्स ने अखबार से कहा कि हालांकि कंजर्वेटिव पार्टी को सर्वेक्षण में मामूली बढ़त मिली है, लेकिन संबंधित डेटा सरकार के लिए बहुत उत्साहजनक नहीं हैं।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments