scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमविदेशब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन को ‘पार्टीगेट’ मामले की संपादित रिपोर्ट मिलने की उम्मीद

ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन को ‘पार्टीगेट’ मामले की संपादित रिपोर्ट मिलने की उम्मीद

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, 29 जनवरी (भाषा) ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को कैबिनेट कार्यालय की जांच रिपोर्ट का एक संपादित संस्करण प्राप्त होने की उम्मीद है, जो कि सरकारी कार्यालयों के भीतर कोविड लॉकडाउन के कथित उल्लंघन को लेकर तथाकथित ‘पार्टीगेट’ मामले से संबंधित है। शनिवार को यह जानकारी सामने आई।

शीर्ष लोक सेवक सू ग्रे ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ (ब्रिटिश प्रधानमंत्री का कार्यालय) को अपने निष्कर्षों से अवगत कब कराएंगी यह अब भी स्पष्ट नहीं है और यह भी साफ नहीं है कि रिपोर्ट कब सार्वजनिक की जा सकती है। स्कॉटलैंड यार्ड द्वारा कोविड नियमों की कथित उल्लंघन की उन घटनाओं के लिए “न्यूनतम संदर्भ” मांगे जाने के बाद रिपोर्ट के सार्वजनिक होने को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। यह मामला अब पुलिस जांच के दायरे में है।

बढ़ते इंतजार को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच, मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि वह रिपोर्ट में देरी के लिए जिम्मेदार नहीं है।

मामले की जांच का नेतृत्व कर रही मेट्रोपॉलिटन पुलिस के सेंट्रल स्पेशलिस्ट क्राइम कमांड की कमांडर कैथरीन रोपर ने कहा, “पुलिस जांच की अखंडता की रक्षा के लिए, जो किसी भी मामले में उचित है, और जो लोग इसके अधीन हैं, उनके लिए यथासंभव निष्पक्ष होने के लिए, मेट्रोपॉलिटन विभाग ने कैबिनेट कार्यालय की रिपोर्ट में प्रासंगिक घटनाओं का न्यूनतम संदर्भ देने के लिए कहा है।”

उन्होंने कहा, “यह केवल तब तक आवश्यक होगा जब तक यह मामला खत्न नहीं हो जाता है और इन घटनाओं में क्या हुआ यह जासूसों को इसकी सबसे विश्वसनीय तस्वीर देने के लिए है। हम अपनी जांच को तुरंत, निष्पक्ष और आनुपातिक रूप से पूरा करने का इरादा रखते हैं। हमने इस रिपोर्ट में देरी नहीं की है और इसे जारी करना कैबिनेट कार्यालय की जांच टीम के लिए मामला है।”

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पुष्टि की कि जांच के तहत अपराध, जहां सिद्ध होते हैं उनमें आम तौर पर एक निश्चित जुर्माना नोटिस जारी करने या कोविड नियमों के उल्लंघन के लिए लगभग 100-पाउंड का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसमें शामिल लोगों से लिखित में संपर्क किया जाएगा और उन्हें अपने कार्यों पर स्पष्टीकरण देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या उन्हें लगता है कि उनके पास नियमों का उल्लंघन करने के लिए “उचित वजह” थी।

इस बीच, यह उम्मीद की जा रही है कि कैबिनेट कार्यालय की रिपोर्ट अगले सप्ताह तक सार्वजनिक होने की संभावना है जब सांसद हाउस ऑफ कॉमन्स में लौटेंगे।

भाषा

प्रशांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments